जबलपुर। CAA के विरोध में जबलपुर के गाजी बाग में गुरुवार को लगभग 5 हजार महिलाएं धरने पर बैठीं हैं. महिलाओं का यह धरना बीते 10 दिनों से चल रहा है. मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक धरना स्थल पर पहुंचे. जहां महिलाओं ने मंत्री लखन घनघोरिया को ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद इन लोगों ने धरना देने वाली महिलाओं से अपील की है कि वे धरना खत्म करें और अपने घर जाएं. इस दौरान मंत्री लखन घनघोरिया ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि, राज्य सरकार उनकी मांग पहले ही मान चुकी है और मध्य प्रदेश में CAA लागू नहीं होगा.
मंत्री घनघोरिया ने कहा कि, इस ज्ञापन के बाद धरना खत्म हो गया है. मंत्री के जाने के बाद कुछ लोग धरना स्थल से निकले, लेकिन इसके बाद धरने का नेतृत्व कर रहे लोगों में फूट पड़ गई है. बहुत सी महिलाएं दोबारा धरने पर बैठ गई हैं.