जबलपुर। कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन UK (United Kingdom) में आने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. अब विश्वभर में यूके से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. जबलपुर में ब्रिटेन(UK) से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला की उम्र 52 साल है. जो कि 12 दिसंबर को भारत आई हैं. महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज शहर में मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जारी है. महिला में ब्रिटेन की कोरोना स्ट्रेन होने की आशंका जताई जा रही है.
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर संजय भारती ने बताया कि महिला को एक अलग कमरे में रखा गया है. उनका इलाज विशेष निगरानी में किया जा रहा है. हालांकि, डॉ भारती का कहना है कि उनकी ट्रेवल हिस्ट्री को भी जांचा जा रहा है. क्योंकि 12 दिसंबर के बाद अगर वे किसी भारतीय कोरोना संक्रमित से मिलने के बाद संक्रमित हुई हैं, तो इस वायरस को UK से आया हुआ नहीं माना जा सकता है.
पढ़ें- इंदौर में गहराया कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा, ब्रिटेन से आया एक युवक मिला संक्रमित
प्रशासन नहीं उठाना चाहता जोखिम
जबलपुर मेडिकल प्रबंधन का कहना है कि वह कोई जोखिम उठाना नहीं चाहते हैं. इसलिए महिला को अलग वार्ड में रखकर उनकी जांच की जा रही है. अब तक जबलपुर में 44 लोग ब्रिटेन से वापस आए हैं. इन सबकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन सब लोगों को होम क्वारेंटाइन रहने के आदेश दिए गए हैं.
पढ़ें- सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को लगाई जाएगी वैक्सीन- स्वास्थ्य मंत्री
जबलपुर से गायब हो गया था एक शख्स
कुछ दिनों पहले ब्रिटेन से आया हुआ एक शख्स जबलपुर से गायब हो गया था. जिसे प्रशासन ने ऋषिकेश में पकड़ लिया है. अब उसकी भी कोरोना जांच की जा रही है.
अब तक नहीं हुआ कोई बीमार
शहर में ब्रिटेन से आए हुए किसी भी शख्स की अबतक तबीयत नहीं बिगड़ी है. जिस महिला का इलाज चल रहा है उस पर भी पूरी निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन का कहना है कि नए स्ट्रेन के लिए भी उसी तरह से लोगों को एहतियात बरतने हैं, जैसे अब तक लोग बरतते आ रहे हैं.