जबलपुर। सीएम कमलनाथ ने जबलपुर के मेडिकल कॉलेज परिसर में बने सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी केवल पंद्रह साल तक मुंह चलाती रही है और अब भी मुंह ही चला रही है. शिवराज यहां अनशन में बैठने की कलाकारी कर रहै हैं जबकि उन्हें दिल्ली जाकर अनशन करना चाहिए और प्रदेश के लिए पैसा लाना चाहिए.
कमलनाथ ने अपने भाषण के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि कैमरे और विज्ञापन की राजनीति बहुत हो गई, इससे युवाओं का का कोई कल्याण नहीं हुआ और न ही निवेश आया. निवेश बढ़ाने के लिए निवेशकों के भरोसे की आवश्यकता होती है, जिसका काम वर्तमान सरकार कर रही है.
कमलनाथ ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बारे में कहा कि अब जबलपुर के आसपास के लोगों को किडनी हार्ड और दूसरी गंभीर बीमारियों के लिए सुपर स्पेशलिटी स्तर का इलाज पाने के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं भागना पड़ेगा. वहीं कमलनाथ ने दावा किया की मेडिकल सुविधाओं के मामले में मध्यप्रदेश देश में सबसे अच्छी स्थिति पर पहुंच गया है.