जबलपुर। कमलनाथ सरकार ने अब उन वर्दीधारियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जो की वर्दी की इज्जत नहीं करते हैं और जिनकी वर्दी में दाग लगे हुए हैं.पीएचयू के निर्देश पर जबलपुर जिले में भी वर्दी पर दाग लगाने वाले पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों की लिस्ट तैयार की जा रही हैं.जिसके लिए एसपी अमित सिंह ने एसपी के नेतृत्व में एक टीम भी गठित की है जो कि वर्दीधारी पुलिस कर्मचारियों का काला चिट्ठा निकालेगी और उसे एसपी को सौपेंगी.
बता दें कि राज्य सरकार ने 20-50 के अनुपात को अपनाते हुए सभी विभाग की लिस्ट तैयार कर रही है. इस लिस्ट में वह शामिल है जिनकी उम्र 50 साल की हो गई है या फिर उनकी नौकरी 20 साल की हो गई है. लिस्ट में पुलिस विभाग को भी शामिल किया गया है.पुलिस विभाग में कर्मचारी,अधिकारियों की सेवा पुस्तिका अनुशासनहीनता,अपराधियों से सांठगांठ,शारीरिक क्षमता देखी जा रही है.
जबलपुर एसपी अमित सिंह की मानें तो 3 दिन के भीतर ऐसे पुलिस कर्मचारी अधिकारियों की लिस्ट तैयार कर मुख्यालय भेजना हैं. जिसकी लिस्टिंग गोपनीय तरीके से तैयार करना शुरू भी कर दी गई है.एसपी अमित सिंह ने यह भी कहा कि हम ऐसे व्यक्तियों को भी देख रहे हैं जो कि डिपार्टमेंट में बोझ बनते जा रहे हैं और जिनके खिलाफ वर्दी को गंदा करने का आरोप हैं.जिले स्तर में सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक की लिस्ट बन रही हैं. जबकि पुलिस मुख्यालय में डीएसपी से एडीजे स्तर तक के अधिकारियों को खोजा जा रहा है.