जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नगरी निकाय चुनाव को लेकर जबलपुर मेयर कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. नर्मदा पूजन के बाद कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी को अपने निशाने पर लिया. कमलनाथ ने कहा की जबलपुर नगर निगम में पिछले 15 सालों से बीजेपी की सत्ता है. 18 सालों से मध्य प्रदेश में बीजेपी के शासन है. इसके बावजूद शहर की जनता जल प्लावन की समस्या से जूझ रही है.
बीजेपी सरकार केवल घोषणा करना जानती है : कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार केवल घोषणा करना जानती है. लेकिन उस पर अमल नहीं करती है. आज 10 साल बाद की आबादी को देखते हुए योजनाएं बनाने की जरूरत है और इसीलिए नगर सत्ता में अब कांग्रेस की जरूरत है. कांग्रेस 2035 के हिसाब से योजनाएं बना रही है. हर नगर निगम में एक एडवाइजरी कमेटी की जरूरत है. अगर जबलपुर नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता बनती है तो हम सलाहकार समिति बनाएंगे, जिसमें शहर के प्रबुद्धजन, पत्रकार, समाजसेवी और आम नागरिक शामिल रहेंगे.
महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर बोले : कमलनाथ ने महाराष्ट्र सरकार में चल रही उथल-पुथल पर बीजेपी पर निशाना साधा. इसकी शुरुआत झारखंड से हुई थी. फिर मध्यप्रदेश में हुआ और अब महाराष्ट्र में भी वही हो रहा है, लेकिन इसका खामियाजा प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ता है. कमलनाथ ने राजस्थान में हुए हत्याकांड पर कहा कि यह घटनाक्रम बहुत ही दुखदाई है. राजस्थान सरकार पर इसको लेकर कार्रवाई कर रही है.
सीएम शिवराज को दी चुनौती : इसके साथ ही छिंदवाड़ा नगर निगम में अब तक बीजेपी का महापौर बनने पर कमलनाथ ने कहा कि मैं छिंदवाड़ा के मेयर इलेक्शन में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं लेता हूं. मैं केवल विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव में ही जाता हूं, जिसका नतीजा यह है कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस लोकसभा व विधानसभा दोनों ही जीती है. CM शिवराज के बयान का कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं CM शिवराज जो को कहना चाहता हूँ कि एक मंच पर मेरे साथ आ जाएं. मैं 15 महीनो की सरकार का हिसाब दूँगा, वो 18 साल का हिसाब दें. (Kamal Nath challenges Shivraj) (CM Shivraj give accounts of 18 years)