जबलपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी के बयानों को उनकी ही पार्टी गंभीरता से नहीं लेती है. उनके बयानों पर मैं क्या प्रतिक्रिया दूं.
राहुल गांधी को उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी को उनकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती है. यही कारण है कि पूरी कांग्रेस में अस्थिरता चल रही है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हर राज्य में कांग्रेस में अस्थिरता है. इसका कारण यह है कि उन्हें अपनी लीडर पर ही विश्वास नहीं है. अगर उन्हें लीडर पर विश्वास होता तो इस तरह की अस्थिरता नहीं होती. यही कारण है कि हर राज्य में कांग्रेस के अंदर खींचतान है.
नगरीय निकाय चुनाव पर बोले विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश में मेयर के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से करवाने के सवाल पर बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे नहीं मालूम की ऐसी कोई निर्णय अभी हमारी सरकार ने लिया है. विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है. कांग्रेस ने आकर बदलाव किया था, अभी चुनाव नहीं है, हो सकता है चुनाव से पहले प्रदेश सरकार कोई निर्णय ले लें.