जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. मांगों को अनदेखा करने पर छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया और रैली निकाली, इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्रों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही प्रदेश सरकार छात्रों की मांगे नहीं मानती है, तो वह उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश भर के कृषि छात्र-छात्राएं विधानसभा का घेराव भी करेंगे. इसके साथ-साथ तमाम शासकीय महाविद्यालय में तालाबंदी कर के कृषि शिक्षा का बहिष्कार भी किया जाएगा.
विजय राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र पिछले भूख हड़ताल पर बैठे हैं, पर छात्रों की जिला प्रशासन ने कोई भी सुध नहीं ली, वहीं कुछ छात्रों की तबीयत बिगड़ने के चलते आईसीयू में भर्ती करवाया गया है.
ये है छात्रों की मांग
निजी कॉलेजों में गाइड लाइन और मानकों को दरकिनार कर प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन दिया जा रहा है. कृषि शिक्षा के निजीकरण के विरोध में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के छात्र आंदोलन कर रहे है.
निजी कृषि विश्वविद्यालय नियमों को ताक में रखकर प्रवेश प्रक्रिया आयोजित कर रहे हैं, जबकि शासकीय निजी महाविद्यालयों में ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन निजी महाविद्यालयों में मनमानी जारी है. विद्यार्थियों की मांग है कि सरकार तत्काल हस्तक्षेप कर गलत प्रवेश प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगाएं.