ETV Bharat / state

Jabalpur Crocodiles Video: भारी बारिश के चलते उफान पर नदी-नाले, बढ़ा नदी का जलस्तर, नजर आए 2 मगरमच्छ - परियट नदी में दिखे मगरमच्छ

खमरिया थाना क्षेत्र परियट नदी के लाल पुल पर पानी जल स्तर बढ़ गया, जिस कारण नदी में रहने वाले मगर दो बड़े मगरमच्छ ऊपर आ गए. इन मगरमच्छों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Jabalpur Crocodiles Video:
परियट नदी का जलस्तर बढ़ने से नजर आये 2 मगरमच्छ
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 7:27 PM IST

परियट नदी का जलस्तर बढ़ने से नजर आये 2 मगरमच्छ

जबलपुर। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते शहर को गांव से जोड़ने वाले नदी और नाले उफान पर चल रहे हैं. इसके कारण नदी और नालों में रहने वाले मगरमच्छ पानी के ऊपर दिखाई देने लगे हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों की किसी अनहोनी का खतरा मंडराने लगा है. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा 9 फुट लंबे मगरमच्छ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

दो बड़े मगरमच्छ आए नदी से बाहरः दरअसल बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए. खमरिया थाना क्षेत्र परियट नदी के लाल पुल पर पानी जल स्तर बढ़ गया, जिस कारण नदी में रहने वाले मगर दो बड़े मगरमच्छ ऊपर आ गए. इसकी खबर सुनते ही मगरमच्छ को देखने के लिए आसपास एवं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने इन मगरमच्छों का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया. स्थानीय लोगों की माने तो यह मगरमच्छ करीब 9 से 10 फुट लंबे है. मगरमच्छ के आने से अब लोगों को खतरा भी बढ़ गया है. लोगों का कहना है कि, ''यह मगरमच्छ शिकार करने पानी से निकलकर कभी भी सड़कों पर और गांव की तरफ आ सकता है. फिलहाल लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है.

12 जुलाई से नया सिस्टम रहेगा एक्टिवः जबलपुर संभाग के आसपास जिलों आने वाले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान बताया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि, ''आने वाली 12 जुलाई से नया सिस्टम एक्टिव रहेगा, जो आने वाले 4 से 5 दिनों तक एक्टिव रहेगा. दूसरी तरफ जबलपुर में सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण अब तक जिले में 14 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें :-

नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ाः नर्मदा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है. भेड़ाघाट, धुआंधार, ग्वारीघाट, तिलवारा घाट से लेकर आसपास के सभी घाट डूबने की कगार पर है. बारिश को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही घाट के आसपस ना जाने के लिए लोगों को लगातार चेतावनी भी दी जा रही है.

परियट नदी का जलस्तर बढ़ने से नजर आये 2 मगरमच्छ

जबलपुर। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते शहर को गांव से जोड़ने वाले नदी और नाले उफान पर चल रहे हैं. इसके कारण नदी और नालों में रहने वाले मगरमच्छ पानी के ऊपर दिखाई देने लगे हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों की किसी अनहोनी का खतरा मंडराने लगा है. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा 9 फुट लंबे मगरमच्छ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

दो बड़े मगरमच्छ आए नदी से बाहरः दरअसल बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए. खमरिया थाना क्षेत्र परियट नदी के लाल पुल पर पानी जल स्तर बढ़ गया, जिस कारण नदी में रहने वाले मगर दो बड़े मगरमच्छ ऊपर आ गए. इसकी खबर सुनते ही मगरमच्छ को देखने के लिए आसपास एवं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने इन मगरमच्छों का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया. स्थानीय लोगों की माने तो यह मगरमच्छ करीब 9 से 10 फुट लंबे है. मगरमच्छ के आने से अब लोगों को खतरा भी बढ़ गया है. लोगों का कहना है कि, ''यह मगरमच्छ शिकार करने पानी से निकलकर कभी भी सड़कों पर और गांव की तरफ आ सकता है. फिलहाल लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है.

12 जुलाई से नया सिस्टम रहेगा एक्टिवः जबलपुर संभाग के आसपास जिलों आने वाले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान बताया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि, ''आने वाली 12 जुलाई से नया सिस्टम एक्टिव रहेगा, जो आने वाले 4 से 5 दिनों तक एक्टिव रहेगा. दूसरी तरफ जबलपुर में सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण अब तक जिले में 14 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें :-

नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ाः नर्मदा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है. भेड़ाघाट, धुआंधार, ग्वारीघाट, तिलवारा घाट से लेकर आसपास के सभी घाट डूबने की कगार पर है. बारिश को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही घाट के आसपस ना जाने के लिए लोगों को लगातार चेतावनी भी दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.