जबलपुर। गढा इलाके में हर साल एक मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन के कर्ताधर्ता भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे रहते हैं. इस बार भी इन्होंने इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया. इस आयोजन में मटकी फोड़ने वाली कन्हैया की टोली को एक लाख रुपए का इनाम दिया गया था. इसलिए इस आयोजन में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठे हुए. Protest Tamil Nadu CM son Udhayanidhi
लगातार हो रहा है विरोध : दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि ने बयान दिया था कि सनातन डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी है और सनातन को खत्म करना चाहिए. इसके बाद से ही भारतीय जनता पार्टी इस बयान के विरोध में माहौल बना रही है. अभिलाष पांडे ने अपनी मटकी फोड़ प्रतियोगिता को उसका जरिया बनाया और मटकी की जगह उन्होंने उदयनिधि स्टालिन का फोटो लगा दिया ताकि जब कन्हैया मटकी फोड़ तो चोट सीधे उदयनिधि को लगे. इस मौके पर स्थानीय पार्षद जीतू कटारे ने कहा कि हमने मटकी में उदयनिधि को इसलिए चिपकाए है ताकि उसके सिर पर नारियल पड़े और उसकी बुद्धि खुले. वह हिंदू विरोधी बयान देना बंद करें.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का दौर : बता दें कि भारतीय जनता पार्टी धार्मिक आयोजनों के जरिए अपने पक्ष में माहौल बनाती है लेकिन यह पहला मौका है, जब धार्मिक आयोजन में भी राजनीतिक विरोध का प्रदर्शन किया गया. जन्माष्टमी को बीते 5 दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी जबलपुर में मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का दौर चल रहा है और अभी यह कार्यक्रम चार दिन और चलेंगे, जब तक गणेश पूजा शुरू नहीं हो जाती. जबलपुर शहर के अलावा शहर के बाहर से भी कई अखाड़ों के दल कन्हैया की टोली बनाकर आते हैं और मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं में 50-60 फीट ऊंचाई पर लगी मतकियों को फोड़ देते हैं. ज्यादातर आयोजन धार्मिक संगठन की बजाय राजनीतिक दल से जुड़े हुए कार्यकर्ता करवाते हैं. Protest Tamil Nadu CM son Udhayanidhi