जबलपुर। जिले के विजयनगर इलाके में कचनार बरसाना के नाम से एक टाउनशिप है. यह शहर की चुनिंदा महंगी टाउनशिप में से एक है. यहां बिल्डर ने दावा किया था कि यहां रहने वाले लोगों के लिए उच्च कोटि की सुविधा दी जाएगी. इन्हीं में से एक सुविधा सुरक्षा की भी थी, लेकिन इस मामले में बिल्डर का दावा खोखला निकला और यहां रहने वाले अरविंद श्रीवास्तव के घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई. चोर मुख्य दरवाजे से अंदर पहुंचे और तसल्ली से घर दरवाजा तोड़ा और घंटों तक चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस पूरी चोरी की वारदात में एक और खास बात यह है जो वह यह है...
![Jabalpur Theft News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-08-2023/mp-jab-02-chori-7211635_23082023165832_2308f_1692790112_191.jpg)
दिन दहाड़े चोरी: कचनार बरसाना के सीसीटीवी में एक एसयूवी कार दिन के 2 बजे गेट से भीतर आई हुई नजर आ रही है. यहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे नहीं रोका. कार सीधे अरविंद श्रीवास्तव के बंगले पर पहुंचती है. कार में मौजूद चोर आराम से ताला तोड़ते हैं और सबसे पहले घर में लगे हुए इंटरनेट कैमरा को बंद करते हैं. यह इंटरनेट कैमरे सीधे अरविंद श्रीवास्तव के मोबाइल से जुड़े हुए थे. अरविंद श्रीवास्तव पारिवारिक काम के चलते शहर से बाहर थे. इसलिए वह घर पर ताला लगाकर चले गए थे. उन्हें इस बात का अंदाजा था कि बिल्डर के सिक्योरिटी कैमरे और गेट पर मुस्तैद सुरक्षा कर्मी उनके घर को सुरक्षित रखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चोरों ने 2:00 बजे से लेकर 5:00 तक 3 घंटे लगातार घर के कोने-कोने में तलाशी ली. हर अलमारी को तोड़ा, थोड़ी देर सुस्ता कर आराम से 3 घंटे बाद वह घर से निकल गए. हालांकि अरविंद श्रीवास्तव अभी घर नहीं पहुंचे हैं. इसलिए चोरी में कितने पैसे और गहने गए हैं, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है.
![Jabalpur Theft News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-08-2023/mp-jab-02-chori-7211635_23082023165832_2308f_1692790112_1025.jpg)
यहां पढ़ें... |
विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज: पीड़ित परिवार अभी जबलपुर वापस नहीं लौटा है, लेकिन उनके एक परिचित रिश्तेदार ने विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी फॉरेंसिक टीम अरविंद श्रीवास्तव के घर भेजी थी. अरविंद श्रीवास्तव बिजली विभाग में इंजीनियर थे. रिटायर होकर उन्होंने यह बंगला बनाया था. पुलिस की जांच में पता लगा है कि चोर जिस गाड़ी से आए थे, वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रजिस्टर्ड है.