ETV Bharat / state

Jabalpur Luxury Thief: जबलपुर की पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी, ऐसे-वैसे नहीं लग्जरी कार से चोरी करने आए चोर - जबलपुर के टाउनशिप कचनार बरसाना में चोरी

जबलपुर की महंगी टाउनशिप कचनार बरसाना में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है. जहां चोर एक लग्जरी कार से कॉलोनी में आते हैं और इत्मीनान से घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.

Jabalpur Luxury Thief
जबलपुर में लग्जरी चोर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 6:27 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 6:35 PM IST

जबलपुर में लग्जरी चोर

जबलपुर। जिले के विजयनगर इलाके में कचनार बरसाना के नाम से एक टाउनशिप है. यह शहर की चुनिंदा महंगी टाउनशिप में से एक है. यहां बिल्डर ने दावा किया था कि यहां रहने वाले लोगों के लिए उच्च कोटि की सुविधा दी जाएगी. इन्हीं में से एक सुविधा सुरक्षा की भी थी, लेकिन इस मामले में बिल्डर का दावा खोखला निकला और यहां रहने वाले अरविंद श्रीवास्तव के घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई. चोर मुख्य दरवाजे से अंदर पहुंचे और तसल्ली से घर दरवाजा तोड़ा और घंटों तक चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस पूरी चोरी की वारदात में एक और खास बात यह है जो वह यह है...

Jabalpur Theft News
यहां पर हुई चोरी

दिन दहाड़े चोरी: कचनार बरसाना के सीसीटीवी में एक एसयूवी कार दिन के 2 बजे गेट से भीतर आई हुई नजर आ रही है. यहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे नहीं रोका. कार सीधे अरविंद श्रीवास्तव के बंगले पर पहुंचती है. कार में मौजूद चोर आराम से ताला तोड़ते हैं और सबसे पहले घर में लगे हुए इंटरनेट कैमरा को बंद करते हैं. यह इंटरनेट कैमरे सीधे अरविंद श्रीवास्तव के मोबाइल से जुड़े हुए थे. अरविंद श्रीवास्तव पारिवारिक काम के चलते शहर से बाहर थे. इसलिए वह घर पर ताला लगाकर चले गए थे. उन्हें इस बात का अंदाजा था कि बिल्डर के सिक्योरिटी कैमरे और गेट पर मुस्तैद सुरक्षा कर्मी उनके घर को सुरक्षित रखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चोरों ने 2:00 बजे से लेकर 5:00 तक 3 घंटे लगातार घर के कोने-कोने में तलाशी ली. हर अलमारी को तोड़ा, थोड़ी देर सुस्ता कर आराम से 3 घंटे बाद वह घर से निकल गए. हालांकि अरविंद श्रीवास्तव अभी घर नहीं पहुंचे हैं. इसलिए चोरी में कितने पैसे और गहने गए हैं, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है.

Jabalpur Theft News
कचनार बरसाना कॉलोनी में चोरी

यहां पढ़ें...

विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज: पीड़ित परिवार अभी जबलपुर वापस नहीं लौटा है, लेकिन उनके एक परिचित रिश्तेदार ने विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी फॉरेंसिक टीम अरविंद श्रीवास्तव के घर भेजी थी. अरविंद श्रीवास्तव बिजली विभाग में इंजीनियर थे. रिटायर होकर उन्होंने यह बंगला बनाया था. पुलिस की जांच में पता लगा है कि चोर जिस गाड़ी से आए थे, वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रजिस्टर्ड है.

जबलपुर में लग्जरी चोर

जबलपुर। जिले के विजयनगर इलाके में कचनार बरसाना के नाम से एक टाउनशिप है. यह शहर की चुनिंदा महंगी टाउनशिप में से एक है. यहां बिल्डर ने दावा किया था कि यहां रहने वाले लोगों के लिए उच्च कोटि की सुविधा दी जाएगी. इन्हीं में से एक सुविधा सुरक्षा की भी थी, लेकिन इस मामले में बिल्डर का दावा खोखला निकला और यहां रहने वाले अरविंद श्रीवास्तव के घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई. चोर मुख्य दरवाजे से अंदर पहुंचे और तसल्ली से घर दरवाजा तोड़ा और घंटों तक चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस पूरी चोरी की वारदात में एक और खास बात यह है जो वह यह है...

Jabalpur Theft News
यहां पर हुई चोरी

दिन दहाड़े चोरी: कचनार बरसाना के सीसीटीवी में एक एसयूवी कार दिन के 2 बजे गेट से भीतर आई हुई नजर आ रही है. यहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे नहीं रोका. कार सीधे अरविंद श्रीवास्तव के बंगले पर पहुंचती है. कार में मौजूद चोर आराम से ताला तोड़ते हैं और सबसे पहले घर में लगे हुए इंटरनेट कैमरा को बंद करते हैं. यह इंटरनेट कैमरे सीधे अरविंद श्रीवास्तव के मोबाइल से जुड़े हुए थे. अरविंद श्रीवास्तव पारिवारिक काम के चलते शहर से बाहर थे. इसलिए वह घर पर ताला लगाकर चले गए थे. उन्हें इस बात का अंदाजा था कि बिल्डर के सिक्योरिटी कैमरे और गेट पर मुस्तैद सुरक्षा कर्मी उनके घर को सुरक्षित रखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चोरों ने 2:00 बजे से लेकर 5:00 तक 3 घंटे लगातार घर के कोने-कोने में तलाशी ली. हर अलमारी को तोड़ा, थोड़ी देर सुस्ता कर आराम से 3 घंटे बाद वह घर से निकल गए. हालांकि अरविंद श्रीवास्तव अभी घर नहीं पहुंचे हैं. इसलिए चोरी में कितने पैसे और गहने गए हैं, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है.

Jabalpur Theft News
कचनार बरसाना कॉलोनी में चोरी

यहां पढ़ें...

विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज: पीड़ित परिवार अभी जबलपुर वापस नहीं लौटा है, लेकिन उनके एक परिचित रिश्तेदार ने विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी फॉरेंसिक टीम अरविंद श्रीवास्तव के घर भेजी थी. अरविंद श्रीवास्तव बिजली विभाग में इंजीनियर थे. रिटायर होकर उन्होंने यह बंगला बनाया था. पुलिस की जांच में पता लगा है कि चोर जिस गाड़ी से आए थे, वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रजिस्टर्ड है.

Last Updated : Aug 23, 2023, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.