जबलपुर। शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए जबलपुर पुलिस ने एक नई पहल की है, जिसमें यातायात जागरूकता को लेकर एक साथ हजारों लोगों ने महा संकल्प लिया है. शहर के राइट टाउन स्टेडियम में एक साथ हजारों लोगों ने मिलकर यातायात के प्रति महा संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज के बच्चों के साथ-साथ प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया और पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में जबलपुर मेयर स्वाति गोडबोले ने सभी लोगों को शपथ दिलाई कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करेंगे. साथ ही अन्य लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन के लिए संदेश भी देंगे. कार्यक्रम में मौजूद मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि सुगम यातयात के लिए ये कोशिश की गई है, लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का ये एक प्रयास किया गया है, जोकि पूरी तरह सफल रहेगा.
कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंडिया हेड आलोक कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने कहा कि फिलहाल एक सर्टिफिकेट दिया गया है और 15 दिन के बाद सभी चीजों को चेक करने के बाद पुनः सर्टिफिकेट दिया जाएगा.