जबलपुर। संस्कार कावड़ यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के साथ जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना शामिल हुए. यह कांवड़ यात्रा कांग्रेस नेता शिव यादव निकालते हैं. हालांकि अभी तक इस समय यात्रा का कोई राजनैतिक उद्देश्य नहीं था, लेकिन इस साल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस कांवड़ यात्रा में कांग्रेसी नेताओं के शामिल होने से ऐसा एहसास हो रहा है कि कांग्रेस अपने सॉफ्ट हिंदुत्व के चेहरे को जनता के सामने स्पष्ट करना चाहती है. (Jabalpur Sanskar Kanwar Yatra)
दिग्विजय सिंह की फूर्ति देखने लायक : दिग्विजय सिंह पर हाल ही में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसकर बूढ़ा करार दिया था. हालांकि दिग्विजय सिंह ने इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन वे इस यात्रा में नंगे पैर पैदल चले. यह यात्रा लगभग 15 किलोमीटर लंबी है. दिग्विजय सिंह ने किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दिया. केवल इतना कहा कि सावन सोमवार है और भगवान भोलेनाथ सबका भला करेंगे. बता दें कि जबलपुर में संस्कार कांवड़ यात्रा बीते लगभग 10 सालों से निकल रही है. सावन के दूसरे सोमवार में जबलपुर के ग्वारीघाट से यह यात्रा निकलती है और मटामर में भगवान शिव के मंदिर में जाकर यात्रा का समापन होता है.
ये खबरें भी पढ़ें |
युवाओं की बड़ी तादाद : इस कावड़ यात्रा में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. लगभग 15 किलोमीटर लंबी इस कांवड़ यात्रा में जबलपुर और जबलपुर के आसपास के लोग शामिल हुए. इस बार संस्कार कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों के पास नर्मदा जल के साथ ही पौधे भी नजर आए. कांवड़ियों का कहना है कि वे इन पौधों को मटामर में पहाड़ी पर लगाएंगे ताकि पहाड़ी को हरा-भरा किया जा सके. संस्कार कांवड़ यात्रा में शामिल भारी तादाद में युवाओं को देखकर जबलपुर के कैंट विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के माथे पर शिकन आई होगी. शिव यादव इसी क्षेत्र के नेता हैं और कांग्रेस पार्टी से टिकट की दौड़ में भी शामिल हैं.