जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए आपको अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करना सबसे ज्यादा जरूरी है. डॉक्टर्स भी आयुर्वेदिक जड़ी- बूटी से बने काढ़े को पीने की सहाल दे रहे है, ताकि लोगों की इम्युनिटी बढ़ सके. ऐसे में जबलपुर रेल मंडल भी अपने कर्मचारियों को त्रिकटू चूर्ण के मिश्रण का काढ़ा दे रहा है.
जबलपुर के डीआरएम कार्यालय परिसर में रेल कर्मचारी काढ़ा पीते नजर आते हैं. कोरोना काल में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी के मिश्रण के साथ बनने वाले इस काढ़े को पीने के लिए कर्मचारियों की हमेशा भीड़ लगी रहती है. रेल मंडल कार्यालय के परिसर में कर्मचारियों के लिए संचालित कैंटीन में आयुर्वेदिक काढ़े के साथ चाय की व्यवस्था की गई है, ताकि कोरोना काल में रेलवे के कर्मचारियों की इम्युनिटी बढ़ती रहे और वे हर मुश्किल हालातों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहें.
जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय विश्वास के मुताबिक कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों से ही कर्मचारियों को काढ़ा दिया जा रहा है. सरकारी कामकाज के बीच रेल कर्मचारियों को जब भी थकान महसूस होती है तो वे इस कैंटीन में आकर आयुर्वेदिक त्रिकटू चूर्ण के साथ बनने वाली चाय और काढ़ा पीते हैं. कर्मचारियों का कहना है कि, इस काढ़े को पीकर वे ना केवल तरोताज़ा महसूस करते हैं, बल्कि इससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ रही है.
रेलवे ने कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में रेलवे स्टेशन आने वाले हर यात्री को काढ़े वाली चाय फ्री में पिलाई थी. इसके साथी ही प्रवासी मजदूरों को लेकर जब स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, तब भी रेलवे ने मजदूरों को काढ़े वाली चाय स्टेशन फ्री में उपलब्ध कराई थी.