जबलपुर। संस्कारधानी में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बदमाशों की धर पकड़ की. गुरूवार को जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बीते दो महीने में अपराधों की कार्रवाई का ब्योरा सामने रखा. जबलपुर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 337 गुंडों बदमाशों के खिलाफ अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज करते हुए उन पर एनएसए की कार्रवाई की, जबकि 53 आरोपियों के खिलाफ जिला बदर के लिए प्रशासन को पत्र भेजा गया है.
वहीं, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने 6165 लोगों के खिलाफ 107, 116 और 1273 लोगों के खिलाफ 110 और 686 लोगों के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने 2528 व्यक्तियों को फाइनल बांड ओवर कराया गया है और बंदपत्र का उल्लंघन करते हुए अपराध करने पर 31 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 122 के तहत कार्रवाई की गई है.
![Jabalpur police revealed details of action taken during lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8406034_thuweg.jpg)
अवैध मादक प्रदार्थ कारोबार में 21 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. जिनके कब्जे से 73 किलो 502 ग्राम गांजा और 65 ग्राम स्मैक जब्त गई है. इसके साथ ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 962 व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए व्यक्तियों से 212 लीटर अंग्रेजी शराब, 3431 लीटर देशी शराब और 3595 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है.
![Jabalpur police revealed details of action taken during lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8406034_thu.jpg)
पुलिस ने जुआ खेलने वाले अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 677 जुआरियों को पकड़ा है. उनके कब्जे से करीब 15 लाख 67 हजार रुपए बरामद किए हैं. इसी प्रकार सट्टा एक्ट के तहत 173 प्रकरण में 173 सट्टोरियों को पकड़ा गया है. उनके कब्जे से पुलिस ने 35 हजार 781 रुपए बरामद किए गए हैं.
![Jabalpur police revealed details of action taken during lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8406034_thuwegwg.jpg)
अवैध हथियार रखने के मामले में भी जबलपुर पुलिस ने 160 प्रकरण दर्ज कर 162 व्यक्तियों को पकड़ा है. जिनके कब्जे से 6 कट्टे, 6 पिस्टल, 17 कारतूस, 3 बम और 148 धारदार हथियार जब्त किए गए हैं.
इसके अलावा चिटफंड कंपनी पर भी जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बीते 2 महीने के दौरान पुलिस ने 7 कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसमें सीहोरा में 3, गोरा बाजार में दो, कुंडम में एक, रांझी में एक एफआईआर दर्ज की गई है.
इसके साथ ही राज्य सरकार के निर्देश पर भू माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने 15 FIR दर्ज करते हुए इनके द्वारा कब्जे की गई सरकारी जमीन को मुक्त करवाया है. साथ ही सूदखोरों के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने 8 एफआईआर दर्ज की हैं. इसके अलावा अवैध रेत उत्खनन परिवहन करने वाले आरोपियों पर भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.