ETV Bharat / state

रंगलाल हत्याकांड का पर्दाफाश, मचान में सोने को लेकर हुए विवाद में हुई थी हत्या

जबलपुर के रंगलाल हत्याकांड के आरोपी नारायण सिंह यादव और नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Jabalpur Police revealed Rangalal murder case
रंगलाल हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 12:16 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 2:34 PM IST

जबलपुर। 5 दिसंबर को पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम रिठौरी में हुए रंगलाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने रंगलाल की इसलिए हत्या की थी, क्योंकि वे उनके खेत में बने मचान में सो गया था. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी नारायण सिंह यादव और नाबालिग को गिरफ्तार किया है.

रंगलाल हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी अमित सिंह ने कहा की रंगलाल बंजारा सुभाष अग्रवाल की खदान में चौकीदारी करता था. वहीं खदान से कुछ आगे संतू यादव के खेत में धान की थ्रेसर से गहाई की जा रही थी, खेत में बनी नारायण सिंह यादव की मचान में चौकीदार रंगलाल सो गया, जिस पर नारायण सिंह को गुस्सा आ गयाय इस बात को लेकर दोनों के बीच गालीगलौज शुरू हो गई और नारायण सिंह ने नाबालिग के साथ मिलकर रंगलाल के साथ मारपीट की. अगले दिन रंगलाल मृत हालत में मिला.

बता दें कि पुलिस ने इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

जबलपुर। 5 दिसंबर को पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम रिठौरी में हुए रंगलाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने रंगलाल की इसलिए हत्या की थी, क्योंकि वे उनके खेत में बने मचान में सो गया था. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी नारायण सिंह यादव और नाबालिग को गिरफ्तार किया है.

रंगलाल हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी अमित सिंह ने कहा की रंगलाल बंजारा सुभाष अग्रवाल की खदान में चौकीदारी करता था. वहीं खदान से कुछ आगे संतू यादव के खेत में धान की थ्रेसर से गहाई की जा रही थी, खेत में बनी नारायण सिंह यादव की मचान में चौकीदार रंगलाल सो गया, जिस पर नारायण सिंह को गुस्सा आ गयाय इस बात को लेकर दोनों के बीच गालीगलौज शुरू हो गई और नारायण सिंह ने नाबालिग के साथ मिलकर रंगलाल के साथ मारपीट की. अगले दिन रंगलाल मृत हालत में मिला.

बता दें कि पुलिस ने इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Intro:जबलपुर
5 दिसंबर को पनागर थाना के ग्राम रिठौरी में हुए रंगलाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक किशोर सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया था।आरोपियों ने महज इसलिए रंगलाल की हत्या कर दी थी कि वो खेत मे बने उनके मचान में सो गया था।पुलिस ने इस हत्या में शामिल नारायण सिंह यादव और एक 15 साल के नाबालिक किशोर को गिरफ्तार किया है।Body:जबलपुर एसपी अमित सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 5 दिसम्बर की रात जब मृतक रंगलाल बंजारा जो कि सुभाष अग्रवाल की खदान में चौकीदारी करता था, खदान पिछले 1 वर्ष से बंद थी।घटना वाले दिन संतू यादव के खेत में धान की थ्रेशर से गहाई की जा रही थी, खेत में मचान बनी हुई थी, जिसमें जाकर रंग लाल बंजारा सो गया यही बात थ्रेशर चला रहे नारायण सिंह यादव को नागवार गुजरी।नारायण सिंह ने रंगलाल को मचान में सोने से मना करते हुये हटाया तो रंग लाल बंजारा ने उसके साथ गालीगलौज कर दी जिस पर नारायण सिंह यादव ने रंगलाल को घूंसा मार दिया और रंगलाल गिर गया।Conclusion:नारायण सिंह एवं साथ मे काम कर रहे 15 वर्षिय किशोर ने रंगलाल के सीने में लातें मारी और फिर खदान मे बने मकान मे ले गया और छोडकर चला गया। सुबह रंगलाल मकान की परछी में मृत मिला। आरोपी नारायण सिंह यादव (थ्रेशर मालिक) एवं 15 वर्षिय किशोर को सरगर्मी से तलाश कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बाईट.1-अमित सिंह......एसपी,जबलपुर
Last Updated : Dec 13, 2019, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.