जबलपुर। पुलिस ने 110 लोगों को न्यू ईयर का गिफ्ट देते हुए उनके खोए हुए मोबाइल लौटाए हैं. गुम हुए मोबाइल जैसे ही मिले तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दरअसल, पिछले दिनों पुलिस ने मोबाइल चोरी और गुमने की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए 15 लाख के 110 मोबाइल खोज निकाले. जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपने अधिकारियों की टीम लगाकर गुमे हुए मोबाइल की खोज कराई और उन्हें मोबाइल के मालिकों को लौटाए.
Jabalpur दुबई से बोगस ट्रांजक्शन कर रहा सट्टा किंग सतीश सनपाल, जारी है लुकआउट सर्रकुलर नोटिस
पुलिस की दिल खोलकर सराहना : पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों गुमे हुए 110 मोबाइलों की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी. लगातार निगरानी और मॉनिटरिंग करते हुए इन मोबाइलों को बरामद किया गया. पिछले 1 साल में जबलपुर पुलिस ने करीब सात लाख के 431 मोबाइल फोन खोज निकाले और उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को वापस दिलाए हैं. पिछले 5 सालों की अगर बात की जाए तो पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान शुरू करते हुए 2231 गुमे हुए मोबाइल खोज निकाले, जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ 65 लाख आंकी जा रही है. लंबे समय बाद गुमे हुए मोबाइल पाकर जहां लोगों के चेहरे खिल उठे तो वहीं उन्होंने पुलिस की सक्रियता और तत्परता की भी दिल खोलकर सराहना की.