जबलपुर। जिले में नए साल के जश्न का तोहफा पुलिस ने कुछ अलग तरीके से दिया. यहां पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग कर शहर के करीब 122 से ज्यादा लोगों को उनका गुम हुआ मोबाइल वापस कर नए साल का तोहफा दिया. वहीं मोबाइल हाथ में लेते ही कुछ लोगों के जहां चेहरे खिल गए तो वहीं कुछ लोग एसपी अमित सिंह के साथ सेल्फी लेने से भी पीछे नहीं हटे.
बता दें कि जबलपुर पुलिस ने बीते ढाई सालों में 1200 से ज्यादा गुम मोबाइल वापस किए हैं. दिलचस्प ये रहा कि अपना गुम मोबाइल लेने 70 साल के एक बुजुर्ग भी पहुंचे थे. एसपी के हाथों अपना मोबाइल पाकर बुजुर्ग खुश हो गए.
बता दें कि साल 2018 में गुम हुए 318 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रही, वहीं वर्ष 2019 में गुम हुए 512 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख 25 हजार रुपये रही.
साथ ही मीडिया से बात करने के दौरान एसपी अमित सिंह ने बताया कि मोबाइल बात करने का साधन ही नहीं है. बल्कि उस मोबाइल में उनकी यादें भी कैद रहती हैं. ऐसे में अगर मोबाइल खोता है तो आर्थिक क्षति होने के साथ ही यादगार पल भी मिस हो जाते हैं.