ETV Bharat / state

शाबाश! घर से लापता मूकबधिर बच्ची को पुलिस ने चंद घंटों में मां से मिलाया

शुक्रवार शाम को घर से लापता हुई मूकबधिर बच्ची को पुलिस ने चंद घंटों में ढूंढ निकाला. दरअसल घर के सामने खेलते हुए बच्ची लापता हो गई थी. जिसके बाद बच्ची की मां ने पुलिस को इसकी शिकायत की. बेबस मां की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची को कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला.

Police found missing girl from home
घर से लापता हुई बच्ची को पुलिस ने ढूंढा
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Jul 3, 2021, 7:27 AM IST

जबलपुर। घमापुर में रहने वाली 11 साल की मूकबधिर बच्ची शाम को घर के बाहर खेलते-खेलते अचनाक लापता हो गई थी. रात को करीब 9 बजे मां जब घर आई तो बच्ची उसे नहीं मिली लिहाजा बच्ची को आसपास तलाश किया गया, लेकिन बच्ची तलाशने से भी नहीं मिली. जब उसका कुछ भी पता नहीं चला तो थक हारकर बच्ची की मां पुलिस से मदद मांगी. पुलिस शिकायत मिलने के बाद अलर्ट हो गई. जिससे बच्ची कुछ ही घंटों में सही सलामत अपने घर पहुंच गई.

पुलिस ने मूकबधिर बच्ची को ढूंढा
  • तुरंत अलर्ट हुई पुलिस

बच्ची को तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिली तो घमापुर निवासी पूजा सीधे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची. जहां महिला ने सीएसपी शिकायत दर्ज करवाई. महिला की बात सुनते ही सीएसपी आलोक वर्मा तुंरत अलर्ट गए. वायरलेस सेट पर जिले भर में मेसेज कर बच्ची की कद काठी बताई. इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए बच्ची की फोटो भी सभी पुलिसकर्मियों को भेजी. जिसके चलते बच्ची कुछ ही घंटों में मां के पास सही सलामत पहुंच गई.

रहस्यमय ढंग से लापता 12 साल की बच्ची, 33 दिन बाद जबलपुर स्टेशन पर घूमती मिली

  • चंद घंटों में ही रंग लाई पुलिस की मेहनत

सीएसपी आलोक वर्मा अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ स्वयं भी बच्ची को तलाश करने में जुटे गए. इस बीच चीता-पेट्रोलिंग स्टाफ भी गली-गली बच्ची को ढूढ़ रहा था. चीता-पेट्रोलिंग स्टाफ को बलदेवबाग में एक बच्ची दिखी जिसकी कद-काठी गुम हुई बच्ची जैसी थी. चीता-पेट्रोलिंग स्टाफ ने इस विषय मे सीएसपी को बताया. जिसके बाद सीएसपी बच्ची की मां के साथ मौके पर पहुंचे. बच्ची मिलने के बाद मां ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया.

जबलपुर। घमापुर में रहने वाली 11 साल की मूकबधिर बच्ची शाम को घर के बाहर खेलते-खेलते अचनाक लापता हो गई थी. रात को करीब 9 बजे मां जब घर आई तो बच्ची उसे नहीं मिली लिहाजा बच्ची को आसपास तलाश किया गया, लेकिन बच्ची तलाशने से भी नहीं मिली. जब उसका कुछ भी पता नहीं चला तो थक हारकर बच्ची की मां पुलिस से मदद मांगी. पुलिस शिकायत मिलने के बाद अलर्ट हो गई. जिससे बच्ची कुछ ही घंटों में सही सलामत अपने घर पहुंच गई.

पुलिस ने मूकबधिर बच्ची को ढूंढा
  • तुरंत अलर्ट हुई पुलिस

बच्ची को तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिली तो घमापुर निवासी पूजा सीधे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची. जहां महिला ने सीएसपी शिकायत दर्ज करवाई. महिला की बात सुनते ही सीएसपी आलोक वर्मा तुंरत अलर्ट गए. वायरलेस सेट पर जिले भर में मेसेज कर बच्ची की कद काठी बताई. इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए बच्ची की फोटो भी सभी पुलिसकर्मियों को भेजी. जिसके चलते बच्ची कुछ ही घंटों में मां के पास सही सलामत पहुंच गई.

रहस्यमय ढंग से लापता 12 साल की बच्ची, 33 दिन बाद जबलपुर स्टेशन पर घूमती मिली

  • चंद घंटों में ही रंग लाई पुलिस की मेहनत

सीएसपी आलोक वर्मा अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ स्वयं भी बच्ची को तलाश करने में जुटे गए. इस बीच चीता-पेट्रोलिंग स्टाफ भी गली-गली बच्ची को ढूढ़ रहा था. चीता-पेट्रोलिंग स्टाफ को बलदेवबाग में एक बच्ची दिखी जिसकी कद-काठी गुम हुई बच्ची जैसी थी. चीता-पेट्रोलिंग स्टाफ ने इस विषय मे सीएसपी को बताया. जिसके बाद सीएसपी बच्ची की मां के साथ मौके पर पहुंचे. बच्ची मिलने के बाद मां ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया.

Last Updated : Jul 3, 2021, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.