ETV Bharat / state

फर्जी वकील बनकर RTO पहुंचे दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरटीओ कार्यालय में दूसरे व्यक्ति का काम कराने पहुंचे फर्जी वकीलों को गुंडागर्दी करना भारी पड़ गया है. पहले उनकी जमकर धुनाई हुई फिर पुलिस ने उन्हें हवालात ले गई. पढ़िए पूरी खबर....

Fake lawyers committed hooliganism
फर्जी वकीलों ने की गुंडागर्दी
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 8:32 AM IST

जबलपुर। आरटीओ कार्यालय में दूसरे व्यक्ति का काम कराने पहुंचे फर्जी वकीलों को गुंडागर्दी करना भारी पड़ गया है. महिला कर्मचारी जो आरटीओ की पत्नी है उससे बदसलूकी करने पर आरटीओ के कर्मचारियों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी. इसके अलावा पुलिस को बुलाकर उन्हें हवालात पहुंचा दिया. पुलिस हिरासत में पहुंचे युवकों का नाम दर्षित जैन और ईशू जैन है, जो काॅलेज में पढ़ते हैं, दर्षित का भाई वकील है और वह अक्सर खुद को वकील बताकर आरटीओ में दलाली करने पहुंच जाता था.

Fake lawyers committed hooliganism
फर्जी वकीलों ने की गुंडागर्दी
आरटीओ संतोष पाॅल के मुताबिक दर्षित और ईशू करीब डेढ़ साल से उनके पास लगातार जा रहेे हैं. जो अक्सर दूसरों के काम कराने के लिए जाते हैं, बुधवार की दोपहर भी दोनों उनके कार्यालय पहुुंचे जहां काउंटर नंबर 1 में बैठी महिला कर्मचारी से बदसलूकी करने लगे. महिला कर्मचारी आरटीओ संतोष पाॅल की पत्नी भी हैं, इसलिए उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल उन्हें दे दी. अपने ऑफिस से निकलकर काउंटर पर पहुंचे आरटीओ ने जब दोनों युवकों की बदसलूकी का विरोध किया. तो उन्होंने गाली गलौच की और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने भी युवकों को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दे दी.वहीं आरोपी युवक दर्षित जैन का आरोप है कि वह एक काम से आरटीओ पहुुंचा था, जहां महिला कर्मचारी ने पहले उससे बदतमीजी की. इसका विरोध करने पर उन्होंने आरटीओ और बाकी कर्मचारियों को बुलाकर उनकी पिटाई कर दी. बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आरटीओ और उनकी पत्नी के बयान दर्ज कर लिए हैं. वहीं आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है, पुलिस का कहना है मामले की जांच करने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

जबलपुर। आरटीओ कार्यालय में दूसरे व्यक्ति का काम कराने पहुंचे फर्जी वकीलों को गुंडागर्दी करना भारी पड़ गया है. महिला कर्मचारी जो आरटीओ की पत्नी है उससे बदसलूकी करने पर आरटीओ के कर्मचारियों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी. इसके अलावा पुलिस को बुलाकर उन्हें हवालात पहुंचा दिया. पुलिस हिरासत में पहुंचे युवकों का नाम दर्षित जैन और ईशू जैन है, जो काॅलेज में पढ़ते हैं, दर्षित का भाई वकील है और वह अक्सर खुद को वकील बताकर आरटीओ में दलाली करने पहुंच जाता था.

Fake lawyers committed hooliganism
फर्जी वकीलों ने की गुंडागर्दी
आरटीओ संतोष पाॅल के मुताबिक दर्षित और ईशू करीब डेढ़ साल से उनके पास लगातार जा रहेे हैं. जो अक्सर दूसरों के काम कराने के लिए जाते हैं, बुधवार की दोपहर भी दोनों उनके कार्यालय पहुुंचे जहां काउंटर नंबर 1 में बैठी महिला कर्मचारी से बदसलूकी करने लगे. महिला कर्मचारी आरटीओ संतोष पाॅल की पत्नी भी हैं, इसलिए उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल उन्हें दे दी. अपने ऑफिस से निकलकर काउंटर पर पहुंचे आरटीओ ने जब दोनों युवकों की बदसलूकी का विरोध किया. तो उन्होंने गाली गलौच की और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने भी युवकों को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दे दी.वहीं आरोपी युवक दर्षित जैन का आरोप है कि वह एक काम से आरटीओ पहुुंचा था, जहां महिला कर्मचारी ने पहले उससे बदतमीजी की. इसका विरोध करने पर उन्होंने आरटीओ और बाकी कर्मचारियों को बुलाकर उनकी पिटाई कर दी. बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आरटीओ और उनकी पत्नी के बयान दर्ज कर लिए हैं. वहीं आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है, पुलिस का कहना है मामले की जांच करने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.