ETV Bharat / state

जबलपुर: पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:36 PM IST

जबलपुर के रद्दी चौकी में बुधवार रात चाकुओं से गोदकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं एक आरोपी फरार चल रहा है. आरोपियों और मृतक के बीच काफी दिनों से तनातनी चल रही थी.

Jabalpur Police arrested three accused of murder
पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

जबलपुर। रद्दी चौकी में बुधवार की रात हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक राशिद के खिलाफ शहर के कई थानों में मामले दर्ज थे. वहीं आरोपी भी आदतन अपराधी है.

गोहलपुर पुलिस के मुताबिक बुधवार रात राशिद अपने दोस्त शमीम के साथ रद्दी चौकी स्थित होटल आया था. तभी चारों आरोपी तनवीर, तौसीफ, फैजान और साबू होटल पहुंचकर राशिद से विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने राशिद पर चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया. जहां राशिद की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शमीम को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल शमीम को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद से चारों आरोपी फरार चल रहे थे.

गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गोहलपुर थाना पुलिस ने अमखेरा के पास दबिश देकर तीन आरोपी तौसीफ, फैजान और साबू को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी तनवीर अभी भी फरार बताया जा रहा है.पुलिस के मुताबिक हत्या के प्रयास के ही एक मामले में तनवीर अंसारी और राशिद के बीच तनातनी चल रही थी.

जबलपुर। रद्दी चौकी में बुधवार की रात हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक राशिद के खिलाफ शहर के कई थानों में मामले दर्ज थे. वहीं आरोपी भी आदतन अपराधी है.

गोहलपुर पुलिस के मुताबिक बुधवार रात राशिद अपने दोस्त शमीम के साथ रद्दी चौकी स्थित होटल आया था. तभी चारों आरोपी तनवीर, तौसीफ, फैजान और साबू होटल पहुंचकर राशिद से विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने राशिद पर चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया. जहां राशिद की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शमीम को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल शमीम को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद से चारों आरोपी फरार चल रहे थे.

गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गोहलपुर थाना पुलिस ने अमखेरा के पास दबिश देकर तीन आरोपी तौसीफ, फैजान और साबू को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी तनवीर अभी भी फरार बताया जा रहा है.पुलिस के मुताबिक हत्या के प्रयास के ही एक मामले में तनवीर अंसारी और राशिद के बीच तनातनी चल रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.