जबलपुर। शहर के चंपानगर इलाके में डेल्टा वेरिएंट के मरीज मिलने की अफवाह फैल गई थी. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. यहां तक की प्रशासन की टीम भी जांच के लिए इलाके पर पहुंच गई. 200 लोगों के सैंपल भी ले लिए गए. लेकिन थोड़ी देर बाद खबर झूठी निकली. जिसके बाद स्थिति को सामान्य किया गया. दरअसल, 2 दिन पहले ही एक बुजुर्ग महिला की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. जिनकी इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. इस दौरान किसी ने ये अफवाह फैली दी थी कि महिला के शरीर में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट मिला है.
जिसके बाद अचानक स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए मोहल्ले के लोगों की जांच शुरू कर दी. करीब 200 लोगों के सैंपल भी ले लिए गए. डेल्टा वेरिएंट की खबर मिलने के बाद कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. लेकिन बाद में ये खुलासा हुआ कि खबर झूठी है. मामले में बुजुर्ग महिला के परिवार वालों का कहना है कि 2 दिन पहले ही महिला की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया था. 2 दिनों तक इलाज के बाद बुजुर्ग महिला की स्थिति बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई, हालांकि बातचीत में पीड़ित परिवार ने नए वेरिएंट की जानकारी नहीं दी है.
इस मसले पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट की जांच जबलपुर में नहीं होती है, इसके लिए सैंपल दिल्ली भेजे जाते हैं और दिल्ली से ही इसकी पॉजिटिव या नेगेटिव रिपोर्ट आती है. बीते 24 घंटों में ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई और अभी तक जबलपुर में डेल्टा प्लस वेरिएंट नहीं पाया गया है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग इसे अफवाह मान रहा है.