ETV Bharat / state

शादी के मंडप के लिए लकड़ी लेने जंगल गये बुजुर्ग, जंगली जानवरों ने बनाया शिकार - Old man dies due to attack of wild animals

जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में चरई भरखा के जंगलों में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग विवाह के दौरान मंडप में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी लेने गये थे. जंगली जानवर ने अचानक बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच में जुटी है.

Old man dies due to attack of wild animals
चरई भरखा के जंगलों में बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : May 11, 2023, 10:32 PM IST

जबलपुर। सुकरी गांव में मंडप के लिए लकड़ी लेने बुजुर्ग मंगल यादव जगंल में गए, तो जंगली जानवर ने शिकार बना लिया. इस घटना की जानकारी परिजनों को तब लगी जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटे. लोगों ने जंगल में तलाश करना शुरू कर किया तो युवक को बुजुर्ग मंगल का शव चरई भरखा के घने जंगलों में मिला. इसके बाद परिजनों में मातम छा गया. यह घटना बरगी थाना क्षेत्र की है.

बुजुर्ग की मौत पर संशय: दरअसल, सुकरी गांव में शादी समारोह था. बुजुर्ग चरई भरखा के जंगलों से मंडप में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी लेने गये थे, तभी किसी जंगली जानवर ने उन पर अटैक कर दिया. इस हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटन स्थल पर जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो पाएगा.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

  1. MP: कूनो में चीता उदय की मौत भी किडनी इंफेक्शन से, सैंपलों की होगी मेटा-जीनोमिक सिक्वेंसिंग
  2. Cheetah Death in Kuno: कूनो नेशनल पार्क में तीसरे चीते की मौत, मेटिंग के दौरान आपस में भिड़े चीते
  3. MP Cheetah Death Cause: चीता 'उदय' के 'अस्त' का कारण आया सामने! VIDEO मे देखें मौत से पहले कैसे लड़खड़ाया

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही हो पाएगा खुलासा: वहीं, इस पूरे मामले में सहायक उपनिरीक्षण रामकरण मिश्रा ने बताया कि "बुजुर्ग मंगल के शरीर में खूंखार जानवर के हमले के चोट के निशान हैं. प्रथम दृष्टया ये भालू का हमला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा कि मंगल की मौत भालू के हमले से हुई है या फिर किसी अन्य जानवर."

जबलपुर। सुकरी गांव में मंडप के लिए लकड़ी लेने बुजुर्ग मंगल यादव जगंल में गए, तो जंगली जानवर ने शिकार बना लिया. इस घटना की जानकारी परिजनों को तब लगी जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटे. लोगों ने जंगल में तलाश करना शुरू कर किया तो युवक को बुजुर्ग मंगल का शव चरई भरखा के घने जंगलों में मिला. इसके बाद परिजनों में मातम छा गया. यह घटना बरगी थाना क्षेत्र की है.

बुजुर्ग की मौत पर संशय: दरअसल, सुकरी गांव में शादी समारोह था. बुजुर्ग चरई भरखा के जंगलों से मंडप में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी लेने गये थे, तभी किसी जंगली जानवर ने उन पर अटैक कर दिया. इस हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटन स्थल पर जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो पाएगा.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

  1. MP: कूनो में चीता उदय की मौत भी किडनी इंफेक्शन से, सैंपलों की होगी मेटा-जीनोमिक सिक्वेंसिंग
  2. Cheetah Death in Kuno: कूनो नेशनल पार्क में तीसरे चीते की मौत, मेटिंग के दौरान आपस में भिड़े चीते
  3. MP Cheetah Death Cause: चीता 'उदय' के 'अस्त' का कारण आया सामने! VIDEO मे देखें मौत से पहले कैसे लड़खड़ाया

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही हो पाएगा खुलासा: वहीं, इस पूरे मामले में सहायक उपनिरीक्षण रामकरण मिश्रा ने बताया कि "बुजुर्ग मंगल के शरीर में खूंखार जानवर के हमले के चोट के निशान हैं. प्रथम दृष्टया ये भालू का हमला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा कि मंगल की मौत भालू के हमले से हुई है या फिर किसी अन्य जानवर."

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.