जबलपुर। सुकरी गांव में मंडप के लिए लकड़ी लेने बुजुर्ग मंगल यादव जगंल में गए, तो जंगली जानवर ने शिकार बना लिया. इस घटना की जानकारी परिजनों को तब लगी जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटे. लोगों ने जंगल में तलाश करना शुरू कर किया तो युवक को बुजुर्ग मंगल का शव चरई भरखा के घने जंगलों में मिला. इसके बाद परिजनों में मातम छा गया. यह घटना बरगी थाना क्षेत्र की है.
बुजुर्ग की मौत पर संशय: दरअसल, सुकरी गांव में शादी समारोह था. बुजुर्ग चरई भरखा के जंगलों से मंडप में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी लेने गये थे, तभी किसी जंगली जानवर ने उन पर अटैक कर दिया. इस हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटन स्थल पर जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो पाएगा.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही हो पाएगा खुलासा: वहीं, इस पूरे मामले में सहायक उपनिरीक्षण रामकरण मिश्रा ने बताया कि "बुजुर्ग मंगल के शरीर में खूंखार जानवर के हमले के चोट के निशान हैं. प्रथम दृष्टया ये भालू का हमला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा कि मंगल की मौत भालू के हमले से हुई है या फिर किसी अन्य जानवर."