ETV Bharat / state

Jabalpur News: होली पर पसरा मातम; पति ने किया तेजधार हथियार से हमला, पत्नी की मौत, बेटी घायल - madhya pradesh crime news

जबलपुर में होली के त्योहार पर पति ने अपनी पत्नी और बेटी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में पत्नी की मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. दूसरे मामले में औरई गांव में मामूली विवाद के चलते दामाद भागल सिंह ने अपने ससुर घनश्याम और सास अम्मा बाई की हत्या कर दी.

Jabalpur News
पति ने किया तेज धार हथियार से हमला
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 9:45 AM IST

पति ने किया तेज धार हथियार से हमला

जबलपुर। बुधवार को जबलपुर में होली के त्योहार पर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी पर हमला कर दिया, जिसमें पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बेटी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान चला रही है.

तेजधार हथियार से की निर्मम हत्याः बताया गया है कि बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में रहने वाले 49 वर्षीय प्रहलाद लोधी ने अपनी 47 वर्षीय पत्नी ताराबाई की तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. 22 वर्षीय बेटी रजनी लोधी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. पुलिस ने घायल बेटी को इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रेफर किया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने के लिए जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

दामाद ने की सास-ससुर की हत्याः मंडला के बिछिया थाना अंतर्गत औरई गांव में मामूली विवाद के चलते दामाद भागल सिंह ने ससुर घनश्याम उम्र 56 वर्ष और सास अम्मा बाई उम्र 50 वर्ष की हत्या कर दी. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. आरोपी के पुत्र ने बताया कि पिता का नाना-नानी से किसी बात पर मामूली विवाद हुआ. उन्होंने डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी. उसके बाद वे फरार हो गए. सूचना मिलते ही बिछिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर तथ्यों की जांच की. फिलहाल, मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

पति ने किया तेज धार हथियार से हमला

जबलपुर। बुधवार को जबलपुर में होली के त्योहार पर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी पर हमला कर दिया, जिसमें पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बेटी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान चला रही है.

तेजधार हथियार से की निर्मम हत्याः बताया गया है कि बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में रहने वाले 49 वर्षीय प्रहलाद लोधी ने अपनी 47 वर्षीय पत्नी ताराबाई की तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. 22 वर्षीय बेटी रजनी लोधी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. पुलिस ने घायल बेटी को इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रेफर किया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने के लिए जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

दामाद ने की सास-ससुर की हत्याः मंडला के बिछिया थाना अंतर्गत औरई गांव में मामूली विवाद के चलते दामाद भागल सिंह ने ससुर घनश्याम उम्र 56 वर्ष और सास अम्मा बाई उम्र 50 वर्ष की हत्या कर दी. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. आरोपी के पुत्र ने बताया कि पिता का नाना-नानी से किसी बात पर मामूली विवाद हुआ. उन्होंने डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी. उसके बाद वे फरार हो गए. सूचना मिलते ही बिछिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर तथ्यों की जांच की. फिलहाल, मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Mar 9, 2023, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.