जबलपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों को बुलाकर बैठक ली. बैठक में तय हुआ कि ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सुबह 9 शुरू हो जाएगा और दोपहर 12:30 बजे तक यह अंजुमन इस्लामिया स्कूल में खत्म हो जाएगा. यहां नमाज अदा होने के बाद दोपहर 1 बजे ज्यादातर लोग अपने घरों की ओर रवाना हो जाएंगे. मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती आजम मौलाना मुशाहिद राजा ने लोगों से अपील की है कि वह ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को शांतिपूर्वक निकालें.
गणेश विसर्जन की गाइडलाइन : दूसरी ओर गणेश उत्सव को लेकर भी प्रशासन ने गणेश विसर्जन करने वाले लोगों से अपील की है. गणेश विसर्जन 2 बजे के बाद ही शुरू होगा. 2 बजे के पहले कोई भी गणेश विसर्जन के लिए नहीं निकलेगा ताकि किसी किस्म का कोई गतिरोध ना बन सके. गणेश विसर्जन का जुलूस परंपरागत रूट पर ही चलेगा. 27 सितंबर को जबलपुर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आना है और 28 सितंबर को एक ही दिन दो बड़े त्यौहार पड़ने से जबलपुर पुलिस के लिए परीक्षा की घड़ी आ गई है, क्योंकि इस दौरान पुलिस को लगभग 48 घंटे लगातार ड्यूटी करनी होगी. इसलिए पुलिस ने अपने उपलब्ध पूरे बल का इस्तेमाल करने की तैयारी की है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस सतर्क : पुलिस प्रशासन ने बीते एक महीने में लगभग 1000 से ज्यादा असामाजिक तत्वों को जेल के भीतर पहुंचाया है. वहीं फरार वारंटी लोगों को भी जेल पहुंचाया गया है. लेकिन इसके बाद भी यह चुनावी साल है और राजनीतिक दल संवेदनशील भावनात्मक मौके का फायदा उठा सकते हैं. यदि कोई सियासी फायदा नजर आता है तो इस धार्मिक मौके का दुरुपयोग हो सकता है. इसलिए पुलिस और प्रशासन को सतर्क रहना जरूरी है, ताकि आम आदमी शांति से त्योहार मना सकें.