जबलपुर। संत रविदास मंदिर के लिए निकाली गई समरसता यात्रा विवादों में घिरती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव ने जबलपुर नगर अध्यक्ष प्रभात साहू की शिकायत प्रदेश के संगठन प्रभारी और मुख्यमंत्री से की है. कैलाश जाटव का आरोप है कि कल जब पश्चिम विधानसभा में सामाजिक समरसता यात्रा पहुंची थी तो जबलपुर के नगर अध्यक्ष ने जानबूझकर उन्हें मंच पर स्थान नहीं दिया.
सभी को एक साथ करना था भोजन : सामाजिक समरसता के अनुसार संत रविदास मंदिर में सभी का भोजन जिला प्रशासन ने बनवाया था और इसमें सभी नेताओं को एक साथ बैठकर भोजन करना था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के जबलपुर के नेता नगर अध्यक्ष के साथ एक होटल में भोजन करने के लिए चले गए और इन लोगों ने किसी दुर्भावना बस समरसता यात्रा के लोगों के साथ भोजन नहीं किया. इस मामले को अब कांग्रेस नेताओं ने भी मुद्दा बना लिया है. कांग्रेस के अनुसूचित जाति के नेताओं ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता इस सरकारी यात्रा को पार्टी की यात्रा साबित करने में लगे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी के अलावा किसी भी दूसरे सामाजिक या राजनीतिक संगठन को इस यात्रा में शामिल नहीं किया गया है. जबकि इसका खर्च सरकार द्वारा उठाए जा रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना : कांग्रेस नेता जतिन राज का आरोप है कि यदि भारतीय जनता पार्टी के नेता एक साथ बैठकर अनुसूचित जाति के साथ भोजन नहीं कर सकते तो वह समरसता यात्रा क्यों निकल रहे हैं और क्यों संतों का अपमान कर रहे हैं. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और जबलपुर नगर के अध्यक्ष प्रभात साहू पश्चिम विधानसभा से ही चुनाव लड़ने की तैयारी में है लेकिन यहीं पर उनके खिलाफ अपनी ही पार्टी के नेता द्वारा लगाए गए आरोप समस्या खड़ी कर सकते हैं, क्योंकि इस विधानसभा में अनुसूचित जाति वर्ग की बड़े पैमाने पर वोट हैं.