जबलपुर। पाटन विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई अकसर ही अपनी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने जर्जर सड़क को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा. ट्विटर पर विधायक अजय विश्नोई ने लिखा, 'धन्यभाग भोपाल की सड़कों का, जिस पर मुख्यमंत्री की नजरें इनायत हो गईं, उम्मीद है बाकी शहरों की सड़कों पर भी मुख्यमंत्री की नजर जल्द पड़ेगी’.
-
धन्यभाग भोपाल की सड़कों का @CMMadhyaPradesh मुख्यमंत्री जी की नजरें इनायत हो गई। उम्मीद है बाकी प्रदेश की सड़कों पर मुख्यमंत्री जी की नज़र जल्द पड़ेगी | https://t.co/wcNkiyST3C
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) August 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">धन्यभाग भोपाल की सड़कों का @CMMadhyaPradesh मुख्यमंत्री जी की नजरें इनायत हो गई। उम्मीद है बाकी प्रदेश की सड़कों पर मुख्यमंत्री जी की नज़र जल्द पड़ेगी | https://t.co/wcNkiyST3C
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) August 21, 2021धन्यभाग भोपाल की सड़कों का @CMMadhyaPradesh मुख्यमंत्री जी की नजरें इनायत हो गई। उम्मीद है बाकी प्रदेश की सड़कों पर मुख्यमंत्री जी की नज़र जल्द पड़ेगी | https://t.co/wcNkiyST3C
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) August 21, 2021
दरअसल प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कें खराब हो गई हैं जो कि शहर की सुंदरता में दाग लगा रही हैं. इन सड़कों को दुरुस्त करने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं. प्रदेश के अन्य शहरों की सड़कों का भी यही हाल है. लिहाजा खराब सड़कों को लेकर पूर्व मंत्री और पाटन विधायक अजय विश्नोई ने ये ट्वीट किया, और तंज कसते हुए दूसरे शहरों की सड़कें बनवाने की भी मांग की.
'ये राहत राशि की दारू पी जाएंगे...', कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल का विवादित बयान
जबलपुर में सड़कों का खस्ताहाल
राजधानी भोपाल ही नहीं बल्कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों की सड़कों की हालत इन दिनों खस्ता है. जबलपुर नगर निगम में भी पिछले डेढ़ साल से प्रशासन तैनात है. लेकिन अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं, जनप्रतिनिधियों का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं देखा जा रहा है. हल्की बारिश में ही सड़कों में गड्ढे नजर आने लगते है. बारिश में शहर की सड़कों की खराब हालत, फ्लाईओवर और सीवर के कामों ने पूरी कर दी है. शहर का हर रास्ता कीचड़ और गड्ढों से भरा हुआ है.