जबलपुर। शहर के कैंट थाना क्षेत्र के पेंटी नाका स्थिति सेंट एलॉयसिस स्कूल के पास वाजपेयी कंपाउंड में रहने वाली अधिवक्ता नेत्रा नाथन ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार सुबह अपने पिता के साथ सामान लेने के लिए मार्केट जा रही थी. तभी देखा कि तीन युवक खाने में जहर मिलाकर कुत्ते एवं उनके बच्चों को दे रहे थे. शिकायतकर्ता द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उन्होंने अपना राकेश नाम बताते हुए धमकी दी और कहा कि इस बात की शिकायत पुलिस में कर दो. कोई कुछ नहीं कर लेगा.
शिकायत में ये बताया : शिकायतकर्ता द्वारा तुरंत इस घटना की जानकारी डायल हंड्रेड को दी गई. लेकिन घंटों बीत जाने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. शिकायत में कहा गया है कि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक युवक अपने हाथ में दस्ताने पहने हुए खाने में जहर मिलाकर कुत्तों को दे रहा है और जब उनकी मौत हो गई तो नगर निगम की कचरा गाड़ी में डालकर ले जा रहे हैं. आरोप है कि यह युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ हाथ में दस्ताने पहने हुए गली में रहने वाले दो छोटे-छोटे एवं एक कुत्ते को खाने में जहर मिला कर दे रहा था.
ये खबरें भी पढ़ें... |
डॉग लवर ने जताई आपत्ति : वहीं दूसरी तरफ लगातार बेजुबान जानवरों पर अत्याचार के मामले बढ़ने को लेकर डॉग लवर स्नेहा ज्योति सिंह का कहना है कि सख्त कानून नहीं होने से ऐसा हो रहा है. बीते दिन पाटन थाना क्षेत्र में हुई घटना एवं जबलपुर की घटना को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं. फिलहाल नेत्रा द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है. पुलिस जांच अधिकारी पुष्पेंद्र पटले का इस मामले में कहना है कि शिकायत मिली है. इसकी जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.