ETV Bharat / state

Jabalpur News: छात्रा को बदनीयत से टच करने पर शिक्षक के खिलाफ सैंट अगस्टाइन स्कूल में ABVP का हंगामा, पुलिस से झूमाझटकी

जबलपुर के सगड़ा में सैंट अगस्टाइन स्कूल में एक शिक्षक पर आरोप कि वह छात्राओं को गलत तरीके से टच करता है. इस मामले को लेकर पीड़ित छात्रा के पक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में हंगामा किया. इस दौरान पुलिस व एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को नौकरी से हटा दिया है.

Jabalpur ABVP hungama
शिक्षक के खिलाफ सैंट अगस्टाइन स्कूल में ABVP का हंगामा
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 8:32 AM IST

शिक्षक के खिलाफ सैंट अगस्टाइन स्कूल में ABVP का हंगामा

जबलपुर। शहर के सैंट अगस्टाइन स्कूल में छात्रा से बैड टच करने का एक मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बच्ची ने अपने परिजनों को शिकायत की थी कि स्कूल का एक शिक्षक उसे गलत ढंग से टच करता है. कभी कंधे पर हाथ रखते हैं तो कभी शरीर के दूसरे हिस्सों को छूने की कोशिश करते हैं. मना करने पर भी शिक्षक नहीं मान रहे हैं. जब बच्ची ने परिजनों को बताया तो लड़की की मां ने लड़की को सलाह दी कि पहले अपने स्कूल के प्रिंसिपल को शिकायत करे.

छात्रा ने चिल्लाकर बच्चों को बुलाया : प्रिंसिपल ने छात्रा से कहा कि अबकी बार यदि ऐसा होता है तो वह तेज चिल्लाकर सब बच्चों को इकट्ठा कर ले ताकि उस शिक्षक के खिलाफ सबूत मिल सकें. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. मंगलवार को फिर ऐसा ही हुआ तो न केवल स्कूल के बच्चे इकट्ठे हो गए बल्कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी सैंट अगस्टाइन स्कूल पहुंच गए और यहां हंगामे की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंची पुलिस से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई. तिलवारा थाना के प्रभारी अंकिता का कहना है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से भी झूमाझटकी की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

शिक्षक को नौकरी से हटाया : इस मामले में तिलवारा पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को थाने में बुलाया. प्रिंसिपल का कहना है कि उसने आरोपी शिक्षक को नौकरी से हटा दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि अब यदि परिवार पुलिस में शिकायत करता है तो उसके खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. बता दें कि यह तो अच्छा हुआ कि उस लड़की ने साहस दिखाया और टीचर के बैड टच पर ऑब्जेक्शन लिया नहीं तो ऐसे शिक्षक अपनी हद पार कर जाते हैं. ऐसे बदनियत शिक्षक को सजा मिलनी चाहिए.

शिक्षक के खिलाफ सैंट अगस्टाइन स्कूल में ABVP का हंगामा

जबलपुर। शहर के सैंट अगस्टाइन स्कूल में छात्रा से बैड टच करने का एक मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बच्ची ने अपने परिजनों को शिकायत की थी कि स्कूल का एक शिक्षक उसे गलत ढंग से टच करता है. कभी कंधे पर हाथ रखते हैं तो कभी शरीर के दूसरे हिस्सों को छूने की कोशिश करते हैं. मना करने पर भी शिक्षक नहीं मान रहे हैं. जब बच्ची ने परिजनों को बताया तो लड़की की मां ने लड़की को सलाह दी कि पहले अपने स्कूल के प्रिंसिपल को शिकायत करे.

छात्रा ने चिल्लाकर बच्चों को बुलाया : प्रिंसिपल ने छात्रा से कहा कि अबकी बार यदि ऐसा होता है तो वह तेज चिल्लाकर सब बच्चों को इकट्ठा कर ले ताकि उस शिक्षक के खिलाफ सबूत मिल सकें. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. मंगलवार को फिर ऐसा ही हुआ तो न केवल स्कूल के बच्चे इकट्ठे हो गए बल्कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी सैंट अगस्टाइन स्कूल पहुंच गए और यहां हंगामे की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंची पुलिस से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई. तिलवारा थाना के प्रभारी अंकिता का कहना है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से भी झूमाझटकी की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

शिक्षक को नौकरी से हटाया : इस मामले में तिलवारा पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को थाने में बुलाया. प्रिंसिपल का कहना है कि उसने आरोपी शिक्षक को नौकरी से हटा दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि अब यदि परिवार पुलिस में शिकायत करता है तो उसके खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. बता दें कि यह तो अच्छा हुआ कि उस लड़की ने साहस दिखाया और टीचर के बैड टच पर ऑब्जेक्शन लिया नहीं तो ऐसे शिक्षक अपनी हद पार कर जाते हैं. ऐसे बदनियत शिक्षक को सजा मिलनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.