जबलपुर। होली महापर्व के दौरान एक के बाद एक चार हत्याओं ने जिले में सनसनी फैला दी है. लगातार सामने आईं इन वारदातों से कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने इन सभी मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है.
गार्ड को उतारा मौत के घाट: गोराबाजार थाना अंतर्गत स्पोर्ट्स क्लब के पास गार्ड की नौकरी करने वाले वृद्ध को अज्ञात शख्स ने मौत की नींद सुला दिया. चौकीदार का शव टीन शेड के नीचे खून से लथपथ मिला. उसके सिर से खून बह रहा था. शव के पास ही एक डंडा भी पड़ा मिला है, जिस पर खून लगा है. सुबह लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो चौंक पड़े. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर थाना प्रभारी विजय परस्ते एफएसएल टीम को लेकर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है. बताया गया है कि बरेला के परसवाड़ा निवासी 65 वर्षीय गुलाबनाथ संतोष पटेल के प्लॉट में चौकीदारी करता था और वहीं तीन शेड में रहता था. उनके साथ में एक अन्य दंपत्ति भी रहते थे. आशंका जताई जा रही है कि गुलाबनाथ के साथ रात में जो भी लोग थे, उन्होंने ही किसी वजह से उसकी हत्या की है.
युवक की सरेआम हत्या: 9 मार्च को ही माढ़ोताल थाना क्षेत्र कटंगी रोड पर पुरानी बस्ती में रहने वाले 22 वर्षीय सौरभ रैकवार का कुछ लड़कों से विवाद हो गया था. मारपीट के बाद सौरभ को बदमाशों ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए. जानकारी मिलते ही सौरभ के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक सौरभ की मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
पार्टी के दौरान विवाद में खून: इससे पहले 8 मार्च को माढ़ोताल थाना क्षेत्र में होली के दिन ही बिरयानी पार्टी के दौरान युवकों में विवाद हो गया था. इस पार्टी में नंदकिशोर को देखकर रज्जन दुबे और उसके साथी भड़क गए. शुरुआती बहस के बाद विवाद बढ़ गया. अन्य लोगों की समझाइश के बाद जब वह बाइक से अपने घर के लिए निकला तो रज्जन दुबे ने अपने साथियों के साथ आकर उसे रोक लिया. नंदकिशोर के साथ मारपीट करते हुए रज्जन ने चाकू से हमलाकर उसको मौत के घाट उतार दिया था. फिलहाल, पुलिस ने रज्जन समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें... |
पत्नी की हत्या, बेटी घायल: 8 मार्च को ही बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में रहने वाले 49 वर्षीय प्रहलाद लोधी ने पत्नी ताराबाई से शराब के लिए पैसों की मांग की. जब पत्नी ने पैसे देने से इंकार किया तो प्रहलाद ने गुस्से में आकर उस पर तेजधार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया. बीच-बचाव में उसकी बेटी भी घायल हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद प्रहलाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बेटी रजनी को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रेफर किया और पत्नी ताराबाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.