ETV Bharat / state

Jabalpur: 8वीं के स्टूडेंट की रैगिंग, सीनियर्स ने नमकीन और बिस्किट के लिए पीटा, 7 सस्पेंड - जबलपुर नवोदय स्कूल के बच्चे मारपीट का शिकार

जबलपुर में बरगी नगर के जवाहर नवोदय विद्यालय में आठवीं के छात्र की सीनियर्स ने लात घूंसों से ऐसी पिटाई कर दी कि छात्र बेदम हो गया. सीनियर्स इस कदर बेरहमी पर उतर आए थे कि वे कई घंटों तक जूनियर की जमकर पिटाई करते रहे. अब पुलिस में पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत की है.

jabalpur navodaya school ragging case
जबलपुर नवोदय स्कूल रैगिंग मामला
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 6:28 PM IST

जबलपुर नवोदय स्कूल रैगिंग मामला

जबलपुर। जिले के बरगी नगर के जवाहर नवोदय विद्यालय से रैगिंग का एक मामला सामने आया है, जिसमें आठवीं के एक छात्र की सीनियर्स द्वारा लात घूंसों से बेरहमी से पिटाई की गई. आरोप है कि सीनियर्स कई घंटों तक जूनियर की जमकर पिटाई करते रहे. स्कूल की अनुशासन समिति ने 7 सीनियर छात्रों को सस्पेंड करते हुए उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया है. अब ये मामला पुलिस थाने पहुंच गया है.

सीनियर्स ने जूनियर छात्र को पीटा: यह पूरा विवाद नमकीन और बिस्किट खिलाने को लेकर शुरू हुआ था. सीनियर रात के वक्त जूनियर छात्र के कमरे में पहुंचे और माल निकालने की बात पर अड़ गए, माल से उनका मतलब बिस्किट और नमकीन देने से था. घटना 12 जनवरी की रात में हुई. जहां सीनियर छात्र अपने से छोटी कक्षा के विद्यार्थियों से खाने-पीने की सामग्री मांगते हैं. कई बार जूनियर इसका विरोध करते हैं, जिस वजह से मारपीट की घटना होती है. ऐसी ही घटना में जब सीनियर छात्रों ने खाने के लिए कुछ मांगा तो जूनियर छात्र ने रूम में कुछ भी ना होने की दलील दी. जिससे सीनियर्स गुस्से से तमतमा गए और उन्होंने हमला करना शुरू कर दिया.

Ragging in Haldwani: मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का आरोप, UGC एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज

सीनियर्स को किया गया सस्पेंड: अपने साथ हुई बेरहमी की शिकायत जब छात्र ने स्कूल प्रबंधन से की तो प्राचार्य ने पूरे मामले को सबसे पहले अनुशासन समिति को भेजा और उसके बाद सभी 7 सीनियर छात्रों को सस्पेंड करते हुए उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया. स्कूल के प्राचार्य केजी मल्लिकार्जुन के मुताबिक, आरोपी छात्रों और उनके परिजनों को स्कूल में तलब किया गया है, जहां मारपीट के शिकार छात्र का सामना करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बरगीनगर के जवाहर नवोदय विद्यालय से मारपीट की घटनाएं इससे पहले भी सामने आ चुकी हैं. फिलहाल पीड़ित छात्र की ओर से पुलिस में शिकायत की गई है, लेकिन स्कूल प्रबंधन की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

जबलपुर नवोदय स्कूल रैगिंग मामला

जबलपुर। जिले के बरगी नगर के जवाहर नवोदय विद्यालय से रैगिंग का एक मामला सामने आया है, जिसमें आठवीं के एक छात्र की सीनियर्स द्वारा लात घूंसों से बेरहमी से पिटाई की गई. आरोप है कि सीनियर्स कई घंटों तक जूनियर की जमकर पिटाई करते रहे. स्कूल की अनुशासन समिति ने 7 सीनियर छात्रों को सस्पेंड करते हुए उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया है. अब ये मामला पुलिस थाने पहुंच गया है.

सीनियर्स ने जूनियर छात्र को पीटा: यह पूरा विवाद नमकीन और बिस्किट खिलाने को लेकर शुरू हुआ था. सीनियर रात के वक्त जूनियर छात्र के कमरे में पहुंचे और माल निकालने की बात पर अड़ गए, माल से उनका मतलब बिस्किट और नमकीन देने से था. घटना 12 जनवरी की रात में हुई. जहां सीनियर छात्र अपने से छोटी कक्षा के विद्यार्थियों से खाने-पीने की सामग्री मांगते हैं. कई बार जूनियर इसका विरोध करते हैं, जिस वजह से मारपीट की घटना होती है. ऐसी ही घटना में जब सीनियर छात्रों ने खाने के लिए कुछ मांगा तो जूनियर छात्र ने रूम में कुछ भी ना होने की दलील दी. जिससे सीनियर्स गुस्से से तमतमा गए और उन्होंने हमला करना शुरू कर दिया.

Ragging in Haldwani: मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का आरोप, UGC एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज

सीनियर्स को किया गया सस्पेंड: अपने साथ हुई बेरहमी की शिकायत जब छात्र ने स्कूल प्रबंधन से की तो प्राचार्य ने पूरे मामले को सबसे पहले अनुशासन समिति को भेजा और उसके बाद सभी 7 सीनियर छात्रों को सस्पेंड करते हुए उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया. स्कूल के प्राचार्य केजी मल्लिकार्जुन के मुताबिक, आरोपी छात्रों और उनके परिजनों को स्कूल में तलब किया गया है, जहां मारपीट के शिकार छात्र का सामना करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बरगीनगर के जवाहर नवोदय विद्यालय से मारपीट की घटनाएं इससे पहले भी सामने आ चुकी हैं. फिलहाल पीड़ित छात्र की ओर से पुलिस में शिकायत की गई है, लेकिन स्कूल प्रबंधन की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.