जबलपुर। जबलपुर नगर निगम में बीते कई सालों से टैक्स न चुकाने वाले करदाता नगर निगम के निशाने पर आ गए हैं. करीब 10 हजार से ज्यादा ऐसे कर दाता हैं जिन्होंने बीते 20 वर्षों से कर नहीं चुकाया है, इन्हें नगर निगम द्वारा नोटिस भेजे जा रहे हैं. दरअसल, शहर के नागरिक सफाई, पानी, लाइट सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर निगम को कोसते तो हैं, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला भी झाड़ लेते हैं. यही वजह है कि हजारों की तादाद में ऐसे करदाता हैं जो नगर निगम की सेवाओं का उपयोग तो कर रहे हैं, लेकिन टैक्स की अदायगी करने में आनाकानी कर रहे हैं. [Jabalpur Municipal Corporation]
कई करदाताओं ने 20 साल से नहीं दिया कर: हैरानी की बात तो यह है कि हजारों की तादाद में ऐसे करदाता भी हैं जिन्होंने करीब 20 सालों से निगम का संपत्ति कर चुकाया ही नहीं है. नगर निगम ने अपना खाली खजाना भरने के लिए अब ऐसे करदाताओं को चिन्हित कर लिया है. हाल ही में निगम प्रशासन ने 9,922 ऐसे करदाताओं को नोटिस भेजे हैं जिन्होंने पिछले कई सालों से नगर निगम का टैक्स जमा नहीं किया. इन करदाताओं में कुछ लोगों ने 4 से 5 सालों से टैक्स नहीं चुकाया तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने 20 साल से टैक्स के रूप में निगम को एक धेला भी नहीं चुकाया है. नगर निगम प्रशासन ऐसे बकायादारों के खिलाफ सख्ती के मूड में आ गया है. यही वजह है कि बकायादारों को डिमांड नोटिस भेजकर जल्द से जल्द संपत्ति कर की बकाया राशि चुकाने की चेतावनी दी गई है.
बड़े बकायादारों के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी: नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक निगम की सीमा में अभी 2 लाख 84 हज़ार करदाता रजिस्टर्ड हैं जिनमें से 2 लाख लोग समय पर कर चुकाते हैं, लेकिन हजारों की तादाद में ऐसे करदाता भी हैं जो टैक्स देने में दिलचस्पी ही नहीं दिखाते. नगर निगम प्रशासन अब ऐसे करदाताओं की संपत्ति कुर्क कर नीलाम करने का मन बना रहा है. नगर निगम के राजस्व विभाग के उपायुक्त पी एन सनखेरे के मुताबिक दिसंबर माह में बड़े बकायादारों के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी और टैक्स न देने वालों की संपत्तियों को कुर्क कर नीलाम कर दिया जाएगा.