जबलपुर। आम को फलों का राजा कहा जाता है. आम के शौकीन इसे बड़े रुचि से उगाते हैं और खूब चाव से खाते भी हैं. लेकिन एक ऐसे ही आम प्रेमी ने देश से लेकर विदेशों तक 24 आमों की वैरायटी को अपने बागान में उगाया है. इसी बागान में उगने वाला एक आम ऐसा भी है जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए प्रति किलो है. इस आम की सुरक्षा में 12 विदेशी नस्ल के जर्मन शेफर्ड डॉग और सीसीटीवी से लेकर सुरक्षा गार्डों को तैनात किया गया है. इस आम को चोरी से तो बचा लिया गया लेकिन बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से नहीं बचाया जा सका. इस कारण इसके मालिक को कई लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है.
मियाजाकी आम पर मौसम की मार: दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से 25 किलोमीटर दूर हिनौता गांव में महाकालेश्वर हाइब्रिड के नाम से बने इस बागान में करीब 2 दर्जन से ज्यादा प्रजातियों के आम लगे हुए हैं. इसमें जापान, अमेरिका, फ्रांस, चीन सहित भारत की करीब 18 प्रजातियां के आम लगाए जाते हैं. लेकिन इसमें सबसे महंगा आम जापान में होने वाला मियाजाकी आम है. इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए प्रति किलो कीमत है. इस आम की सुरक्षा में खूंखार कुत्ते, सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इन आमों को चोरी होने से बचा लिया गया, मगर कुदरत की मार से नहीं बचाया जा सका. बीते 15 दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से आमों की पूरी फसल बर्बाद हो गई है. पेड़ में लगने वाले फल आंधी तूफान और बारिश ओलावृष्टि के चलते टूट कर जमीन पर गिर गए हैं, जिससे काफी नुकसान हुआ है.
इस खबर से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें... |
फसल की बर्बादी: इस बागान के मालिक संकल्प सिंह का कहना कि "कुदरत की मार के आगे किसी की नहीं चलती है. बीते दिनों हुई आमों की चोरी के बाद खूंखार डॉग, सीसीटीवी और गार्ड सुरक्षा के लिए लगाए गए थे. लेकिन बेमौसम बारिश और आंधी तूफान के कारण आम की फसल बर्बाद हो गई है. अब आने वाले दिनों में अगर ऐसे ही मौसम अपना कहर बरपाता रहा तो बाकी फसल भी बर्बाद हो जाएगी."