जबलपुर। नगर निगम में जन सुनवाई के दौरान 2 महिलाएं आपस में भिड़ गईं. दोनों ने एक दूसरे से जमकर हाथापाई की और मोबाइल तोड़ दिए. दरअसल मामला जबलपुर के कृपाल चौक के पास मीनाक्षी अपार्टमेंट का है. यहां अपार्टमेंट के कॉमन स्पेस पर एक परिवार ने कब्जा कर लिया है और इसी को हटवाने के लिए नगर निगम में जन सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष पहुंचे थे. इस दौरान एक महिला द्वारा दूसरी महिला का वीडियो बनाया जा रहा था, जिसके बाद दूसरी महिला भड़क गई और उसने पहली महिला के मोबाइल पर मारते हुए फोन तोड़ दिया.
जन सुनवाई के दौरान भिड़ गईं महिलाएं: दरअसल मामला जबलपुर की गुप्तेश्वर इलाके में मीनाक्षी अपार्टमेंट का है. मीनाक्षी अपार्टमेंट में डे फैमिली ने नया-नया मकान खरीदा है और आते ही उन्होंने अपार्टमेंट के कॉमन स्पेस पर कब्जा जमा लिया. एक मंदिर परिसर है उसकी टॉयलेट पर कब्जा जमा लिया. इसके विरोध में जब अपार्टमेंट में रहने वाली रुचि कश्यप ने अपार्टमेंट के दूसरे लोगों के साथ मिलकर नगर निगम में शिकायत की तो डे फैमिली ने झगड़ा करना शुरू कर दिया. पहले इस झगड़े की शिकायत जबलपुर की गड़ा थाने में की गई. पुलिस ने इन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया. इसके बाद रुचि कश्यप ने इस परिवार के कब्जे की शिकायत नगर निगम में की, तो नगर निगम के अतिक्रमण विभाग ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थल को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया.
वीडियो रिकॉर्ड करने को लेकर हुआ विवाद: घटना के कुछ समय बाद डे फैमिली की तरफ से नगर निगम में एक नई शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसमें अपार्टमेंट में बनी हुई 1 गैरेज पर आपत्ति जताई गई. लेकिन नगर निगम ने इसे कॉमन गैरेज मानते हुए नहीं तोड़ा. इस बात पर डे फैमिली के लोग भड़क गए और उन्होंने नगर निगम अधिकारियों के साथ जनसुनवाई में बदतमीजी करना शुरू कर दिया. इसी बात का वीडियो रुचि कश्यप बना रही थी, तब डे फैमिली की महिला ने रुचि का मोबाइल तोड़ दिया और दोनों में नगर निगम के जन सुनवाई कक्ष में ही हाथापाई होने लगी. तब नगर निगम के कर्मचारी और आसपास की भीड़ ने दोनों को अलग-अलग किया.
पढ़ें ये खबरें... |
कॉमन स्पेस को लेकर हुआ था विवाद: मीनाक्षी अपार्टमेंट 35 साल पुराना कंस्ट्रक्शन है और अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां नया कंस्ट्रक्शन या कोई तोड़फोड़ इमारत को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है. इसकी वजह से इमारत गिर सकती है इसलिए मौजूदा निर्माण से छेड़छाड़ न की जाए. फिलहाल मामला शांत हो गया है लेकिन रुचि कश्यप ने एक बार फिर इस लड़ाई का वीडियो पुलिस को दिखाया है और वे इस मामले में पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज करवाने के लिए जा रही हैं. अपार्टमेंटओं में इस तरह के झगड़े सामान्य हैं और हर कोई कॉमन स्पेस को हथियाना चाहता है कुछ मामलों में इसकी शिकायत हो जाती है ज्यादातर जगहों पर लोग चुपचाप से सहन कर लेते हैं और कई बार मामला लड़ाई झगड़े तक पहुंच जाता है.