ETV Bharat / state

कपिल सिब्बल का बयान, मानहानि केस में CM शिवराज को भोगनी पड़ेगी सजा, कर्नाटक में भाजपा की हार का दावा - शिवराज को भोगनी पड़ेगी सजा

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल जबलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''राज्यसभा सांसद विवेक तंखा मानहानि केस में CM शिवराज सिंह, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह को सजा जरूर मिलेगी.'' साथ ही उन्होंने कर्नाटक में भाजपा की हार का दावा किया.

Kapil Sibal on Vivek Tankha defamation
कपिल सिब्बल का बयान
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 9:13 AM IST

कपिल सिब्बल का बयान

जबलपुर। विवेक तंखा की मानहानि के मुकदमे में जबलपुर आए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल का कहना है कि ''जिस तरीके से विवेक तंखा के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है उसमें विवेक तंखा की मानहानि स्पष्ट दिख रही है. इसमें CM शिवराज सिंह, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह को सजा जरूर मिलेगी.'' पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार के खिलाफ नया मोर्चा बनाने की जरुरत बताई है. कपिल सिब्बल ने कहा कि ''वो किसी व्यक्ति विशेष के समर्थन में नहीं हैं, लेकिन ये ज़रुर मानते हैं कि विपक्षी दलों को एक सोच के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए.''

बृजभूषण के खिलाफ नहीं की कार्रवाई: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने जबलपुर में कई सवालों के सीधे जवाब दिए. दिल्ली में कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने पर कपिल सिब्बल ने कहा कि ''अगर उनकी जगह कोई और होता तो जनवरी माह में ही गिरफ्तार कर लिया जाता. सरकार ने आरोपों पर कार्रवाई तो की नहीं, लेकिन विरोध कर रहे पहलवानों के धरना स्थल की लाइट और बिजली जरुर काट दी.''

कर्नाटक में भाजपा की हार का दावा: कपिल सिब्बल ने कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार का दावा किया है. सिब्बल ने कहा कि ''वो कांग्रेस छोड़ चुके हैं और अब वो ना तो चुनाव लड़ेंगे और ना ही कोई पॉलिटिकल पार्टी ज्वाईन करेंगे.'' हालांकि उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहने की बात की है. सिब्बल ने कहा कि ''वो कांग्रेस के भविष्य के बारे में तो कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन ये ज़रुर कहेंगे कि मौजूदा भाजपा सरकार का भविष्य ठीक नहीं है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मानहानि केस में कोर्ट में सबूत पेश: कपिल सिब्बल के रुख को देखकर लगता है कि यह मानहानि का मुकदमा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए का जंजाल बन जाएगा. क्योंकि जिस तरह के सबूत कोर्ट में पेश किए गए हैं उनमें दोनों ही वकीलों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री इस मामले का कैसा जवाब देते हैं.

कपिल सिब्बल का बयान

जबलपुर। विवेक तंखा की मानहानि के मुकदमे में जबलपुर आए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल का कहना है कि ''जिस तरीके से विवेक तंखा के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है उसमें विवेक तंखा की मानहानि स्पष्ट दिख रही है. इसमें CM शिवराज सिंह, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह को सजा जरूर मिलेगी.'' पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार के खिलाफ नया मोर्चा बनाने की जरुरत बताई है. कपिल सिब्बल ने कहा कि ''वो किसी व्यक्ति विशेष के समर्थन में नहीं हैं, लेकिन ये ज़रुर मानते हैं कि विपक्षी दलों को एक सोच के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए.''

बृजभूषण के खिलाफ नहीं की कार्रवाई: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने जबलपुर में कई सवालों के सीधे जवाब दिए. दिल्ली में कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने पर कपिल सिब्बल ने कहा कि ''अगर उनकी जगह कोई और होता तो जनवरी माह में ही गिरफ्तार कर लिया जाता. सरकार ने आरोपों पर कार्रवाई तो की नहीं, लेकिन विरोध कर रहे पहलवानों के धरना स्थल की लाइट और बिजली जरुर काट दी.''

कर्नाटक में भाजपा की हार का दावा: कपिल सिब्बल ने कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार का दावा किया है. सिब्बल ने कहा कि ''वो कांग्रेस छोड़ चुके हैं और अब वो ना तो चुनाव लड़ेंगे और ना ही कोई पॉलिटिकल पार्टी ज्वाईन करेंगे.'' हालांकि उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहने की बात की है. सिब्बल ने कहा कि ''वो कांग्रेस के भविष्य के बारे में तो कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन ये ज़रुर कहेंगे कि मौजूदा भाजपा सरकार का भविष्य ठीक नहीं है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मानहानि केस में कोर्ट में सबूत पेश: कपिल सिब्बल के रुख को देखकर लगता है कि यह मानहानि का मुकदमा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए का जंजाल बन जाएगा. क्योंकि जिस तरह के सबूत कोर्ट में पेश किए गए हैं उनमें दोनों ही वकीलों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री इस मामले का कैसा जवाब देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.