जबलपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''भाजपा सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है.'' जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री से कहा कि ''केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का जो वीडियो वायरल हुआ है. क्या वह इस मामले में देवेंद्र तोमर उनके खिलाफ ईडी या सीबीआई की कार्यवाही करवाएंगे.''
रीब्रांडिंग करते हैं मोदी: जयराम रमेश का आरोप है कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेचना अच्छे से आता है, विदेश की संपत्तियां बेच रहे हैं और अपने दोस्तों को मजबूत कर रहे हैं.'' जयराम रमेश का दावा है कि मनमोहन सरकार में जो योजनाएं शुरू हुई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल उन्हीं योजनाओं का नाम बदलकर वाहवाही लूटी है.
कांग्रेस की 12 गारंटी: जयराम रमेश ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेसी सरकार बना रही है. जिस तरीके से कर्नाटक में परिवर्तन देखने को मिला उसी तरीके से मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की गारंटी काम करेगी. कांग्रेस ने भी दावा किया है कि वह एक जनवरी 2024 से 450 रुपए का सिलेंडर देना शुरू कर देगी और महिलाओं को डेढ़ हजार रुपया देगी. इसी तरह की 12 योजनाएं हैं जिन पर कांग्रेस गारंटी दे रही है.
आर्थिक सुधार से आएगा पैसा: ईटीवी भारत के रिपोर्टर विश्वजीत सिंह ने जयराम रमेश से पूछा कि ''आखिर भारतीय जनता पार्टी जिस तरीके से मुफ्त की योजनाएं चला रही है, उसके लिए वह कर्ज उठा रही है. कांग्रेस भी अपने चुनावी वादों में मुफ्त की योजनाओं का जिक्र कर रही है तो इन योजनाओं को चलाने के लिए पैसा कहां से आएगा. इस पर जयराम रमेश का कहना था कि ''आर्थिक सुधार किए जाएंगे और जीएसटी में परिवर्तन किया जाएगा. इसके साथ ही आर्थिक विकास को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा और पैसा खोजा जाएगा. जहां से पैसा निकल सकेगा उसको निकाल कर योजनाओं को पूरा किया जाएगा.''
ज्योतिरादित्य को सांप और कौवा की संज्ञा दी: जयराम रमेश ने कहा की 2018 में हमने सरकार बनाई थी लेकिन कुछ गद्दारों की वजह से हमारी सरकार गिर गई थी. हालांकि अब वे सभी सांप और कौवे पार्टी से निकल गए हैं. इसलिए अब हमें डर नहीं है. हम सरकार बनाएंगे और 5 साल चलाएंगे.
2 लाख का कर्ज माफ और ओल्ड पेंशन स्कीम: किसानों को अपनी और आकर्षित करने के लिए जयराम रमेश ने एक बार फिर दोहराया कि ''यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों का ₹200000 तक का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की है.''
भारत जोड़ो यात्रा का पार्ट-2 शुरु: जयराम रमेश ने कहा कि ''इंडिया गठबंधन अपनी जगह स्थित है. राज्यों में इंडिया गठबंधन के जरिए चुनाव लड़ने की बात नहीं थी. इसलिए इसे मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है. जब लोकसभा के चुनाव होंगे तो इंडिया गठबंधन मजबूती से काम करेगा.'' वहीं, जय राम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का पार्ट टू भी शुरू हो गया है. इसी के तहत राहुल गांधी केदारनाथ में रुके हैं.