ETV Bharat / state

Jabalpur Fire: तीन मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग, 30 लाख से ज्यादा का नुकसान - जबलपुर हैंडलूम शोरूम में लगी आग

जबलपुर में गरुवार को एक हैंडलूम शोरूम में अचानक आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है. वहीं घटना में 30 लाख का सामान जलकर खाक हो गया है. फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़िया मौके पर पहुंची. (jabalpur fire news) (fire in handloom showroom in morena) (30 lakh items burnt in fire in jabalpur)

jabalpur fire news
शोरूम में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 6:28 PM IST

जबलपुर। दीपों के पर्व दीपावली पर हर कोई अपने घर को सजाता संवारता है, लेकिन जबलपुर में तुलाराम चौक इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब गुरुवार सुबह घरों को सजाने संवारने का सामान बेचने वाले हैंडलूम के शोरूम के तलघर में अचानक आग लग गई. हैंडलूम शोरूम की तीसरी मंजिल में बने गोदाम में लगी आग ने देखते ही देखते चंद मिनटों में विकराल रूप ले लिया और तीनों मंजिलों में आग फैल गई. जहां रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया. (jabalpur fire news) (fire in handloom showroom in morena)

धुआं भर जाने से आग बुझाने में हुई परेशानी: बताया जा रहा है कि पहले शोरूम की तीसरी मंजिल से लोगों ने धुआं निकलते देखा. हैंडलूम शोरूम के संचालक अभिषेक जैन और राहगीर जब तक धुआं निकलने की वजह का पता लगा पाते, उसके पहले ही धुंए के गुबार से आग निकलने लगी और आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद हैंडलूम में रखे सोफे, कवर, कुशन कवर, दीवान सेट समेत तमाम सजावट क सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की खबर पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को गोदाम में धुंआ भर जाने की वजह से आग पर काबू पाने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

तीन मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग

Morena Blast: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, 4 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

आग में करीब 30 लाख का नुकसान: वहीं आग लगने की जानकारी लगते ही निगम अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए और फायर ऑपरेशन पूरा होने तक घटना स्थल पर ही मौजूद रहे. हालांकि शार्ट सर्किट से हुए इस अग्निकांड में हैंडलूम शो रुम में रखा करीब 30 लाख का माल जलकर खाक हो गया है. वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच का विषय है जांच के बाद ही स्पष्ट होगा की आग कैसे लगी. (jabalpur fire news) (fire in handloom showroom in morena) (30 lakh items burnt in fire in jabalpur)

जबलपुर। दीपों के पर्व दीपावली पर हर कोई अपने घर को सजाता संवारता है, लेकिन जबलपुर में तुलाराम चौक इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब गुरुवार सुबह घरों को सजाने संवारने का सामान बेचने वाले हैंडलूम के शोरूम के तलघर में अचानक आग लग गई. हैंडलूम शोरूम की तीसरी मंजिल में बने गोदाम में लगी आग ने देखते ही देखते चंद मिनटों में विकराल रूप ले लिया और तीनों मंजिलों में आग फैल गई. जहां रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया. (jabalpur fire news) (fire in handloom showroom in morena)

धुआं भर जाने से आग बुझाने में हुई परेशानी: बताया जा रहा है कि पहले शोरूम की तीसरी मंजिल से लोगों ने धुआं निकलते देखा. हैंडलूम शोरूम के संचालक अभिषेक जैन और राहगीर जब तक धुआं निकलने की वजह का पता लगा पाते, उसके पहले ही धुंए के गुबार से आग निकलने लगी और आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद हैंडलूम में रखे सोफे, कवर, कुशन कवर, दीवान सेट समेत तमाम सजावट क सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की खबर पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को गोदाम में धुंआ भर जाने की वजह से आग पर काबू पाने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

तीन मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग

Morena Blast: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, 4 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

आग में करीब 30 लाख का नुकसान: वहीं आग लगने की जानकारी लगते ही निगम अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए और फायर ऑपरेशन पूरा होने तक घटना स्थल पर ही मौजूद रहे. हालांकि शार्ट सर्किट से हुए इस अग्निकांड में हैंडलूम शो रुम में रखा करीब 30 लाख का माल जलकर खाक हो गया है. वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच का विषय है जांच के बाद ही स्पष्ट होगा की आग कैसे लगी. (jabalpur fire news) (fire in handloom showroom in morena) (30 lakh items burnt in fire in jabalpur)

Last Updated : Oct 20, 2022, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.