ETV Bharat / state

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में लगी आग, करीब 6 कर्मचारी घायल, हादसे में एक ब्लॉक पूरी तरह जलकर खाक

जबलपुर के ऑर्डिनेंस फ़ैक्टरी खमरिया में आग लग गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के F6 सेक्शन में आग लगी है. घटना में फैक्ट्री के करीब 6 कर्मचारी झुलस गए हैं. हादसे में गम्भीर कर्मचारियों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. इसी के साथ अग्नि हादसे में गंभीर से झुलसे नंद किशोर सोनी की स्थिति लगातार बिगड़ने के चलते उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा. jabalpur fire in ordnance factory, jabalpur fire news, jablpur many workers injured

jabalpur fire in ordnance factory
जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में लगी आग
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 8:56 AM IST

जबलपुर। जिले के ऑर्डिनेंस फ़ैक्टरी खमरिया में आग लग गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के F6 सेक्शन में आग लगी है. घटना में फैक्ट्री के करीब 6 कर्मचारी झुलस गए हैं. खमरिया अस्पताल में सभी को भर्ती किया गया. आग को पूरी तरह से बुझाने का काम जारी है. वहीं आग इतनी तेज थी कि पूरी बिल्डिंग जलकर खाक हो गई. बता दें एल्यूमीनियम पाउडर भरते वक्त आग लगी है. जिस ब्लॉक में यह काम किया जा रहा था आग से वह ब्लॉक पूरी तकह जलकर खाक हो गया है. हादसे में गम्भीर कर्मचारियों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. jabalpur fire news, jabalpur fire in ordnance factory

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में लगी आग

एल्यूमीनियम पाउडर में आग लगने से हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक आयुध निर्माण खमरिया फैक्ट्री के सेक्शन 6 के 637 नंबर बिल्डिंग में डेंटिक्स मेल्टर मशीन में एल्यूमीनियम पाउडर में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि धमाके के साथ आग लगी थी, जिसकी वजह से वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए. घायल कर्मचारियों में श्याम देव, करण आर्य, नंदकिशोर सोनी, विजय, कालूराम मीणा घायल हुए हैं. वहीं कुछ कर्मचारियों को मामूली चोटें भी आई हैं. जिनका खमरिया अस्पताल में इलाज कर रिलीव कर दिया गया है. बाकी कर्मचारियों का इलाज जबलपुर शहर के निजी अस्पतालों में किया जा रहा है. फिलहाल अग्नि हादसे में गंभीर से झुलसे नंद किशोर सोनी की स्थिति लगातार बिगड़ती चली आ रही है, जिसके चलते नंदकिशोर सोनी को एअरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया जाएगा.

Chhindwara MP Fire छिंदवाड़ा में मकान में लगी आग से बच्ची की मौत, चार लोग गंभीर रूप से झुलसे

हादसे की कराई जाएगी जांच: जबलपुर की खमरिया फैक्ट्री में हुए इस हादसे के पीछे की वजह क्या है इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है. खमरिया फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच कराई जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि हादसा होते ही वहां मौजूद तमाम दमकल कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया है. अब इस हादसे से कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल यह कहना बहुत मुश्किल है लेकिन राहत भरी खबर यह है कि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई. आयुध निर्माण खमरिया फैक्ट्री में यह हादसा पहली बार नहीं हुआ है, इसके पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हुए हैं. accident due to fire in aluminum powder, jabalpur fire in ordnance factory, jabalpur fire news

जबलपुर। जिले के ऑर्डिनेंस फ़ैक्टरी खमरिया में आग लग गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के F6 सेक्शन में आग लगी है. घटना में फैक्ट्री के करीब 6 कर्मचारी झुलस गए हैं. खमरिया अस्पताल में सभी को भर्ती किया गया. आग को पूरी तरह से बुझाने का काम जारी है. वहीं आग इतनी तेज थी कि पूरी बिल्डिंग जलकर खाक हो गई. बता दें एल्यूमीनियम पाउडर भरते वक्त आग लगी है. जिस ब्लॉक में यह काम किया जा रहा था आग से वह ब्लॉक पूरी तकह जलकर खाक हो गया है. हादसे में गम्भीर कर्मचारियों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. jabalpur fire news, jabalpur fire in ordnance factory

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में लगी आग

एल्यूमीनियम पाउडर में आग लगने से हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक आयुध निर्माण खमरिया फैक्ट्री के सेक्शन 6 के 637 नंबर बिल्डिंग में डेंटिक्स मेल्टर मशीन में एल्यूमीनियम पाउडर में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि धमाके के साथ आग लगी थी, जिसकी वजह से वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए. घायल कर्मचारियों में श्याम देव, करण आर्य, नंदकिशोर सोनी, विजय, कालूराम मीणा घायल हुए हैं. वहीं कुछ कर्मचारियों को मामूली चोटें भी आई हैं. जिनका खमरिया अस्पताल में इलाज कर रिलीव कर दिया गया है. बाकी कर्मचारियों का इलाज जबलपुर शहर के निजी अस्पतालों में किया जा रहा है. फिलहाल अग्नि हादसे में गंभीर से झुलसे नंद किशोर सोनी की स्थिति लगातार बिगड़ती चली आ रही है, जिसके चलते नंदकिशोर सोनी को एअरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया जाएगा.

Chhindwara MP Fire छिंदवाड़ा में मकान में लगी आग से बच्ची की मौत, चार लोग गंभीर रूप से झुलसे

हादसे की कराई जाएगी जांच: जबलपुर की खमरिया फैक्ट्री में हुए इस हादसे के पीछे की वजह क्या है इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है. खमरिया फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच कराई जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि हादसा होते ही वहां मौजूद तमाम दमकल कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया है. अब इस हादसे से कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल यह कहना बहुत मुश्किल है लेकिन राहत भरी खबर यह है कि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई. आयुध निर्माण खमरिया फैक्ट्री में यह हादसा पहली बार नहीं हुआ है, इसके पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हुए हैं. accident due to fire in aluminum powder, jabalpur fire in ordnance factory, jabalpur fire news

Last Updated : Sep 30, 2022, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.