जबलपुर। एक बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आक्रामक तेवर में है. भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत का कहना है कि राष्ट्रद्रोहियों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) डायनामाइट है. प्रफुल्ल आकांत ने इस मौके पर सभी को चेताया कि यदि कोई राष्ट्रद्रोह का काम करेगा तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उसके खिलाफ डायनामाइट की तरह व्यवहार करेगी.
पहले भी होता रहा नारों का विरोध : हालांकि बता दें कि इसके पहले भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस उद्घोष के खिलाफ आपत्तियां आती रही हैं. कुछ संगठनों ने इस प्रकार की नारेबाजी को लेकर विरोध जताया था. अब एक बार फिर से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री का यह बयान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नए नवेले कार्यकर्ताओं में उग्र भावना पैदा करने का काम कर सकता है. एबीवीपी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इस प्रकार के नारेबाजी पहली बार नहीं कर रही है.
एबीवीपी का महानगर सम्मेलन : जबलपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महानगर सम्मेलन चल रहा है. इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी से जबलपुर सांसद राकेश सिंह और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई पदाधिकारी शामिल हुए. ऐसे में इस प्रकार के बयान से फिर कोई नया विवाद छिड़ सकता है. गौरतलब है कि विद्यार्थी परिषद भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है. भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता इसी संगठन से निकलकर आगे आए हैं. मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में बीजेपी के कई बड़े नेता इसी संगठन से निकलकर चमक रहे हैं. छात्रों की मांगों को लेकर एबीवीपी को उग्र प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. कॉलेजों में छात्रों के मुद्दे उठाकर ये संगठन ऐसा कर चुका है.