ETV Bharat / state

Jabalpur Crime News: फौजी पिता ने किया अपने बच्चों का अपहरण, घटना CCTV में कैद, पुलिस ने की नाकाबंदी - Madhya Pradesh News

गोराबाजार थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही बच्चों का अपहरण कर लिया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस मामले में पुलिस ने टोल नाकों और थानों को सूचना दे दी है और नाकाबंदी कर दी है.

Jabalpur Crime News
जबलपुर में फौजी पिता ने किया अपने बच्चों का अपहरण
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 9:48 PM IST

फौजी पिता ने किया अपने बच्चों का अपहरण

जबलपुर। शहर से ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. दरअसल, गोराबाजार थाना क्षेत्र में एक पिता द्वारा अपने ही बच्चों का पिस्टल की नोंक पर अपहरण कर लिया गया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर चारों तरफ नाकाबंदी करते आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है. बता दें आरोपी पिता फौजी है और भोपाल स्थित 21 कार्पो सिग्नल रेजीमेंट A में पदस्थ है.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदातः एक फौजी पिता ने अपनी 9 साल की बेटी और 6 साल के बेटे को अपनी ससुराल यानी पत्नी के मायके से अपने साथियों के साथ अगवा कर लिया. फौजी पिता ने यह करतूत अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. किडनैपर पिता की ये पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद से बच्चों की मां यानी फौजी की पत्नी अपने बच्चों को वापस सकुशल पाने की मुराद देकर थाने के चक्कर काट रही है.

टोल नाकों और थानों को दी सूचनाः फौजी पिता के खिलाफ गोरा बाजार थाने में बच्चों की मां ने शिकायत कर दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जबलपुर से लेकर हाथरस के बीच पड़ने वाले सभी टोल नाकों और थानों को सूचना दे दी है, ताकि आरोपी पिता को जल्द गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस ने बताया कि आरोपी बेहद शातिराना ढंग से वारदात को अंजाम देकर अपने मोबाइल स्विच ऑफ करके फरार हुआ है, जिससे उसकी लोकेशन को ट्रेस करने में परेशानी हो रही है. आरोपी पिता अपने बच्चों को लेकर कहां गया है इस बात का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पूरे घटनाक्रम पर पीड़ित मां ने बताया कि बीते 2 साल से उनका विवाद चल रहा है.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस ने दर्ज किया मामला : इस मामले में थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि, ''फौजी पिता के द्वारा अपने दोनों बच्चों का अपहरण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में टोल नाकों और थानों को सूचना दे दी है, ताकि जल्दी से आरोपी को गिरफ्तार कर सकुशल बच्चों को बरामद किया जा सके."

फौजी पिता ने किया अपने बच्चों का अपहरण

जबलपुर। शहर से ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. दरअसल, गोराबाजार थाना क्षेत्र में एक पिता द्वारा अपने ही बच्चों का पिस्टल की नोंक पर अपहरण कर लिया गया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर चारों तरफ नाकाबंदी करते आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है. बता दें आरोपी पिता फौजी है और भोपाल स्थित 21 कार्पो सिग्नल रेजीमेंट A में पदस्थ है.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदातः एक फौजी पिता ने अपनी 9 साल की बेटी और 6 साल के बेटे को अपनी ससुराल यानी पत्नी के मायके से अपने साथियों के साथ अगवा कर लिया. फौजी पिता ने यह करतूत अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. किडनैपर पिता की ये पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद से बच्चों की मां यानी फौजी की पत्नी अपने बच्चों को वापस सकुशल पाने की मुराद देकर थाने के चक्कर काट रही है.

टोल नाकों और थानों को दी सूचनाः फौजी पिता के खिलाफ गोरा बाजार थाने में बच्चों की मां ने शिकायत कर दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जबलपुर से लेकर हाथरस के बीच पड़ने वाले सभी टोल नाकों और थानों को सूचना दे दी है, ताकि आरोपी पिता को जल्द गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस ने बताया कि आरोपी बेहद शातिराना ढंग से वारदात को अंजाम देकर अपने मोबाइल स्विच ऑफ करके फरार हुआ है, जिससे उसकी लोकेशन को ट्रेस करने में परेशानी हो रही है. आरोपी पिता अपने बच्चों को लेकर कहां गया है इस बात का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पूरे घटनाक्रम पर पीड़ित मां ने बताया कि बीते 2 साल से उनका विवाद चल रहा है.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस ने दर्ज किया मामला : इस मामले में थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि, ''फौजी पिता के द्वारा अपने दोनों बच्चों का अपहरण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में टोल नाकों और थानों को सूचना दे दी है, ताकि जल्दी से आरोपी को गिरफ्तार कर सकुशल बच्चों को बरामद किया जा सके."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.