जबलपुर: जबलपुर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर आईपीएल सट्टे के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस की कार्रवाई में 1,30,000 नकद और 12 मोबाइल के साथ लगभग एक करोड़ का हिसाब किताब भी जब्त किया है. दिवेश विश्वकर्मा नाम के सटोरी को गिरफ्तार किया है. जो जबलपुर के अधारताल का रहने वाला है. राइट टाउन में पितृछाया अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर सट्टे को संचालित कर रहा था.
सट्टा एप के जरिए चल रहा कारोबार: सट्टा एक ऐप के जरिए चलाया जा रहा था. इस ऐप की आईडी पासवर्ड दिलीप खत्री और बावला नाम के दो सटोरी उपलब्ध करवाते थे. जो इंदौर से बैठकर इस पूरे रैकेट को चला रहे थे. पुलिस ने इस पूरे मामले में एक रणनीति बनाई थी. इसके तहत देवेश विश्वकर्मा को फोन लगाकर सट्टा लगाया गया था, जिस समय दबिश दी गई, उस दौरान दिल्ली केपिटल्स एवं गुजरात टाइटन्स का मैच चल रहा था.
ये खबरें भी पढ़ें... |
करोड़ रुपये का हिसाब किताब जब्त: इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. देवेश विश्वकर्मा को जेल भेज दिया गया है, लेकिन बबला और दिलीप खत्री फरार चल रहे हैं. पुलिस ने नकद 1 लाख 3 हजार रुपए, 4 एण्ड्रायड मोबाइल, 8 नग कीपैड मोबाइल, टीवी, टाटा स्काई का सेटअप बाक्स केलकुलेटर और 4 पन्ने जिसमें लगाई-खाईबाजी के 1 करोड़ रुपये का हिसाब किताब जब्त किया है.