जबलपुर। पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस चलाने वाले गिरोह पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में शहर में एस्कॉर्ट सर्विस चलाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने मढोताल थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 5 व्यक्ति व 4 युवतियों को हिरासत में लिया है, जिसमें एक दंपत्ति भी शामिल हैं, जो शहर के बड़े होटलों में लड़कियों की सप्लाई करते थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करते हुए युवतियों को सुधार गृह और आरोपी व्यक्तियों को जेल भेजा है. आरोपियों से की पूछताछ में पता चला है कि पकड़ी गई युवतियां जबलपुर की रहने वाली नहीं है.
ग्राहक बने दो सिपाहीः जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि जबलपुर के 41 नंबर स्कीम के होटल विराज के आसपास वेश्यावृत्ति चल रही है. इस सूचना के आधार पर माढोताल पुलिस ने पुलिस ने अपने दो सिपाहियों को सिविल ड्रेस में ग्राहक बनाकर तैयार किया. इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर एक मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल किया गया. रिटर्न कॉल में निखिल पटेल नामक युवक ने फोन किया और शुरुआती पूछताछ के बाद सौदा तय हुआ. ग्राहक बनी पुलिस ईडब्ल्यूएस क्वार्टर की तरफ बढ़ी, वहां निखिल मिला और उसने आगे की बातचीत की पैसा तय होने के बाद क्वार्टर के भीतर पहुंचे, जहां उसने दो लड़कियों से मुलाकात करवाई. पुलिस के सिपाहियों ने पहले निखिल को पैसे दिए. बाद में लड़कियों को पैसे दिए. जैसे ही पैसे का लेनदेन पूरा हुआ. अचानक छुपी हुई पुलिस मौके पर पहुंच गई और 5 व्यक्ति और 4 युवतियों को हिरासत में ले लिया गया .
जबलपुर की रहने वाली नहीं हैं पकड़ी गई युवतियांः सभी को पुलिस थाने ले आई और इसके बाद जब पूछताछ की गई तो पता लगा की युवतियां जबलपुर की रहने वाली नहीं है. उन्हें एक बार के संबंध बनाने पर 1000 रुपये मिलता था, जिन 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वे दरअसल दलाल थे . यह सभी लोग शहर के अलग-अलग होटलों में इन लड़कियों को सप्लाई करते थे. मौके से एक दंपत्ति को भी हिरासत में लिया गया है. यह दोनों ही लड़कियों को यहां रखते थे और इस पूरे कारोबार के सरगना थे. पुलिस ने अनैतिक दूव्यापार निवारण अधिनियम की अनेक धाराओं के खिलाफ देह व्यापार करवाने और देह व्यापार के लिए जगह मुहैया करवाने वाले शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें... |
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जः इस मामले में सीएसपी तुषार सिंह ने कहा कि अनैतिक गतिविधियां करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 5 व्यक्ति व 4 युवतियों को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.