जबलपुर। जिले के संजीवनी नगर थाना अंतर्गत देर रात एक घर के बाहर दहशत फैलाने के उद्देश्य से चार अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. बदमाशों की करतूत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कारतूस के खाली खोखे एवं दो जिंदा कारतूस जब्त करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जबलपुर जिले के रांझी थाना क्षेत्र स्थित बड़ा पत्थर इलाके से सामने आई है, जहां सूदखोर एक युवक के साथ लाठी डंडे से मारपीट करता दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
बदमाशों ने की फायरिंग: दरअसल संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गंगानगर मोड़ स्थित पटेल ट्रेडर्स के संचालक चेतराम पटेल के घर पर देर रात करीब साढ़े 11 बजे चार अज्ञात बदमाशों ने दहशत फैलाने के इरादे घर के बाहर गोली चला दी. गोली उनके घर की गैलरी में खड़ी कार के पिछले हिस्से जा लगी. जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं गोली चलाने वाले चारों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. गोली चलने की घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया और इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही संजीवनी नगर एवं गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई.
भोपाल में विरोध का अनोखा तरीका, रहवासियों ने कव्वाली गाकर रखी सड़क की मांग
दहशत में परिवार: जहां पुलिस ने मौके से एक खाली खोखा एवं दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस मान रही है कि व्यापारी के परिवार को डराने धमकाने के इरादे से चलाई गई है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ दिख रहा है कि चार युवक 2 पल्सर गाड़ियों से घर के बाहर आते हैं और चलती गाड़ी में पिस्टल निकालकर फायर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वही परिजनों का कहना है कि उनके परिवार से किसी की कोई रंजिश नहीं है, गोली चलने की घटना से पूरा परिवार डरा हुआ है.
युवक की लाठी डंडे से पिटाई: जबलपुर जिले के रांझी थाना क्षेत्र स्थित बड़ा पत्थर इलाके से सामने आई है. जहां सूदखोर एक युवक के साथ लाठी डंडे से मारपीट करता दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल ऐसे ही एक सूदखोरी के मामले उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे को रांझी निवासी धीरज द्विवेदी द्वारा शिकायत दी गई है. शिकायत में बताया गया है की रांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले गोलू यादव, भूरा यादव एवं मुन्ना यादव विगत कई वर्षों से सूदखोरी का काम कर रहे हैं. जो लोगों को ब्याज में पैसा देकर मनमानी कीमत वसूलते है और नहीं देने पर उनको घर में लाकर बंद कमरे में मारपीट करते है, लेकिन बाप बेटे के डर के कारण कॉलोनी में कोई भी व्यक्ति इसकी शिकायत पुलिस में नहीं करता. इसके चलते दोनों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन अभी कुछ दिनों पहले बाप बेटे की प्रताड़ना के चलते पांडे नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने आत्महत्या तक कर ली थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया था.