जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में बड़ा दावा करते हुए कहा है कि ''मध्य प्रदेश अर्थव्यवस्था में देश के टॉप 10 राज्यों में शुमार हुआ है, और यह हमारे लिए खुशी की बात है.'' उन्होंने कहा है कि ''प्रदेश में कृषि से लेकर अधोसंरचना विकास में तेज गति से विकास हुआ है.'' सीएम ने साफ किया कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश उनका संकल्प है और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के चार आयाम हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा स्वास्थ्य, गुड गवर्नेंस.
प्रदेश को गति से आगे ले जाने का प्रयास: अर्थव्यवस्था और रोजगार का जिक्र करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि ''इन बिंदुओं पर काम करते हुए प्रदेश को तेज गति से आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है.'' पिछले 25 जनवरी को जबलपुर में किए गए घोषणा की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा है कि ''नमामि देवी नर्मदे प्रोजेक्ट की परिकल्पना को साकार करने का भी तेजी से प्रयास किया जा रहा है और इसका ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है.''
शराब, राज्य सरकार की प्राथमिकता नहीं: वहींं, शराब दुकानों को लेकर प्रदेश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन और आंदोलनों को लेकर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार का रुख साफ किया है. उन्होंने कहा है कि ''शराब राज्य सरकार की प्राथमिकता में नहीं है. यही वजह है कि 1 अप्रैल से अहातों को बंद करने का फैसला लिया गया है. जिसके चलते शराब की बिक्री में 25 फ़ीसदी की कमी आ गई है.''
टाइगर स्टेट होना गर्व की बात: देश में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है, पीएम ने यह जानकारी खुद दी है. लगातार बढ़ रही बाघों की संख्या ने दुनियाभर में भारत के वन्य प्राणी संरक्षण के प्रयासों का उदाहरण पेश किया है. मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर दोहराया है कि ''टाइगर जिंदा हैं और लगातार बढ़ रहे हैं. ये धरती सिर्फ मनुष्यों के लिए नहीं है बल्कि पशु पक्षियों और वन्य प्राणियों के लिए भी है. इसलिए कहा जाता है जियो और जीने दो. यह खुशी की बात है कि टाइगर की संख्या बढ़ रही है और मध्य प्रदेश को तो लेपर्ड स्टेट, घड़ियाल स्टेट, तेंदुए स्टेट जैसे कई वन्य प्राणियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए जाना जाता है. टाइगर स्टेट होना गर्व की बात है.'' गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने यह बयान दिया है.
'टाइगर अभी जिंदा है' का नारा बुलंद: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गाहे-बगाहे टाइगर अभी जिंदा है का नारा बुलंद करते रहे हैं. एक बार फिर उनके इस बयान को सियासी चश्मे से भी देखा जा रहा है. क्योंकि इस समय विपक्ष के बयानों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 'टाइगर अभी जिंदा है' का बयान देना कहीं ना कहीं विरोधियों के लिए भी एक संदेश हो सकता है.