ETV Bharat / state

Jabalpur Road Accident : BJP नेता के हाइवा ने टक्कर मारते हुए दो युवकों को घसीटा, दोनों की मौत के बाद भड़के ग्रामीणों ने किया हंगामा

मध्य प्रदेश में इन दिनों रेत माफिया का आतंक है. कई जिलों में नर्मदा से निकाले जाने वाली रेत पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद सत्तारूढ़ पार्टी के लोग पावर दिखाते हुए जमकर रेत की निकासी कर रहे हैं. पुलिस भी इनके सामने मूकदर्शक बनी हुई है. इस कारण बेलगाम हाइवा तेज रफ्तार सड़कों पर दौड़ रहे हैं. जबलपुर जिले में भी ऐसा ही हादसा हुआ. गुरुवार देर रात गोसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 में तेज रफ्तार में भाग रहे हाइवा ने बाइक को टक्कर मारी और फिर बाइक पर सवार दोनों युवकों को घसीटते हुए ले गया. दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. (Jabalpur BJP leader Hiva accident) (Hiva dragged two youths) (Both youth died) (Angers Villagers hungama)

Jabalpur Road Accident
BJP नेता के हाइवा ने टक्कर मारते हुए दो युवकों को घसीटा
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:25 PM IST

जबलपुर। इस वीभत्स हादसे के बाद रूह कंपाने वाले दृश्य से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा चालक की जमकर पिटाई की. नाराज ग्रामीणों ने हाइवा में आग लगाने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही गोसलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस से भी ग्रामीणों ने झूमाझटकी की. घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद हालात को काबू पाया जा सका.

बाइक को सामने से मारी टक्कर : गोसलपुर पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला हाइवा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ग्रामीण के अध्यक्ष राजम​णि बघेल का है. हाइवा लेकर चालक गोसलपुर के गांधीग्राम की ओर जा रहा था. ये वाहन गांधीग्राम बाइपास हाई स्कूल के पास पहुंचा ही था कि सामने से बाइक पर आ रहे पान उमरिया ग्राम परसेल निवासी आशीष चौधरी और रामजी चौधरी को जोरदार टक्कर मार दी. इसमे आशीष और रामजी बाइक समेत हाइवा के सामने फंस गए.

हाइवा चालक युवकों को घसीटता गया : हादसे के बाद चालक ने हाइवा रोकने की बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी. इस कारण दोनों हाइवा में फंसकर कई फीट सड़क पर ​घिसट गए. चालक ने हाइवा रोका, लेकिन तब तक दोनों की सांसे थम चुकी थीं. दोनों युवकों की मौत के बाद ग्रामीण आक्रो​शित हो गए और देखते ही देखते भारी भीड़ सड़क पर उतर आई. ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान कुछ लोगों ने हाइवा में आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. इस दौरान गोसलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया तो भीड़ और उग्र हो गई और पुलिस से उलझ पड़ी.

यात्री बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल, परिजनों ने शव रखकर 4 घंटे हाईवे किया जाम

गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की धक्कामुक्की : ग्रामीणों ने पुलिस से धक्कामुक्की व झूमाझटकी कर दी. इसके बाद मामला बढ़ते देख वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई. ग्रामीण एएसपी ​शिवेश सिंह बघेल समेत प्रशासनिक अ​धिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थिति को काबू किया जा सका. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी. (Jabalpur BJP leader Hiva accident) (Hiva dragged two youths) ( Both youth died) (Angers Villagers hungama)

जबलपुर। इस वीभत्स हादसे के बाद रूह कंपाने वाले दृश्य से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा चालक की जमकर पिटाई की. नाराज ग्रामीणों ने हाइवा में आग लगाने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही गोसलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस से भी ग्रामीणों ने झूमाझटकी की. घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद हालात को काबू पाया जा सका.

बाइक को सामने से मारी टक्कर : गोसलपुर पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला हाइवा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ग्रामीण के अध्यक्ष राजम​णि बघेल का है. हाइवा लेकर चालक गोसलपुर के गांधीग्राम की ओर जा रहा था. ये वाहन गांधीग्राम बाइपास हाई स्कूल के पास पहुंचा ही था कि सामने से बाइक पर आ रहे पान उमरिया ग्राम परसेल निवासी आशीष चौधरी और रामजी चौधरी को जोरदार टक्कर मार दी. इसमे आशीष और रामजी बाइक समेत हाइवा के सामने फंस गए.

हाइवा चालक युवकों को घसीटता गया : हादसे के बाद चालक ने हाइवा रोकने की बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी. इस कारण दोनों हाइवा में फंसकर कई फीट सड़क पर ​घिसट गए. चालक ने हाइवा रोका, लेकिन तब तक दोनों की सांसे थम चुकी थीं. दोनों युवकों की मौत के बाद ग्रामीण आक्रो​शित हो गए और देखते ही देखते भारी भीड़ सड़क पर उतर आई. ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान कुछ लोगों ने हाइवा में आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. इस दौरान गोसलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया तो भीड़ और उग्र हो गई और पुलिस से उलझ पड़ी.

यात्री बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल, परिजनों ने शव रखकर 4 घंटे हाईवे किया जाम

गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की धक्कामुक्की : ग्रामीणों ने पुलिस से धक्कामुक्की व झूमाझटकी कर दी. इसके बाद मामला बढ़ते देख वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई. ग्रामीण एएसपी ​शिवेश सिंह बघेल समेत प्रशासनिक अ​धिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थिति को काबू किया जा सका. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी. (Jabalpur BJP leader Hiva accident) (Hiva dragged two youths) ( Both youth died) (Angers Villagers hungama)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.