जबलपुर। आज भी जिला प्रशासन की माफिया विरोधी कार्रवाई जारी रही, जबलपुर जिला प्रशासन ने नगर निगम और पुलिस के साथ मिलकर गोहलपुर में 1500 वर्ग फिट में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.
जबलपुर में जिला प्रशासन ने हाजी अब्दुल रज्जाक नाम के बदमाश का पंद्रह सौ वर्गफीट का अवैध निर्माण जमींदोज़ कर दिया।शहर के गोहलपुर इलाके में ये अवैध निर्माण जबलपुर मार्बल के नाम से बनाया गया था जिस पर मार्बल का एक शो रूम खुला हुआ था।
बुलडोजर लेकर पहुंचा जिला प्रशासन
माफिया विरोधी कार्रवाई को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आज दोपहर एसडीएम-तहसीलदार सहित नगर निगम की अतिक्रमण टीम, भारी पुलिस बल के साथ गोहलपुर पहुंची जहां उन्होंने बुलडोजर और जेसीबी से अवैध मार्बल शॉप को ध्वस्त कर दिया.
जारी है जुआ, फड़बाज के भवन तोड़ने की कार्रवाई
दूसरी तरफ जबलपुर में जुंआ फड़ संचालक कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर पर कार्यवाई लगातार पांचवें दिन भी जारी रही. गजेन्द्र सोनकर उर्फ गज्जू ने शहर के भानतलैया इलाके में सरकारी जमीन पर आलीशान बंगला तान दिया था. अवैध रुप से बने इस बंगले में स्वीमिंग पूल से लेकर फाईव स्टार होटल जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद थीं. प्रशासन ने इस अवैध बंगले को तोड़ने की कार्रवाई शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रखी. राज्य सरकार से मिले निर्देश पर जबलपुर कलेक्टर ने ऐसे तमाम अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई जारी रखने की बात की है.