जबलपुर। जिला प्रशासन ओडिशा में फंसे नवोदय स्कूल के बच्चों को वापस जबलपुर लाने की तैयारी कर रहा है. दरअसल नवोदय विद्यालयों में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम चलता है इसके तहत जबलपुर के कुछ बच्चे ओडिशा के नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करने गए हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये सभी फंस गए हैं.
अब जबलपुर जिला प्रशासन उन्हें वापस लाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए ओडिशा सरकार से भी बात की जा रही है. वहीं जबलपुर से बड़ी तादाद में कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बच्चे गए हुए हैं उनके लिए भी जबलपुर से 2 बसें तैयार की गई हैं, जो कोटा जाएंगी और वहां से बच्चों को लेकर आएंगी.
इसके साथ ही जबलपुर आर्मी का बड़ा सेंटर है और आर्मी में काम करने वाले बहुत सारे सैनिक जबलपुर में भी रहते हैं. इस महीने लगभग 700 सैनिकों का रिटायरमेंट हुआ है अब यह अपने शहर वापस लौटना चाहते हैं लेकिन अभी तक इन्हें अनुमति नहीं दी जा रही थी. अब सेना ने भी इन लोगों को वापस जाने की अनुमति दे दी है और जबलपुर जिला प्रशासन ने इन्हें वापस भेजने की तैयारी कर रहा है.