जबलपुर। मध्य प्रदेश के एक आईपीएस अधिकारी के पीछे कोरोना वायरस हाथ धोकर पड़ गया है, पर ये अधिकारी है की हर बार कोरोना जैसी बीमारी को मात देकर फिर सामने आ खड़े होते है. हम बात कर रहे है, आईपीएस अधिकारी अमित सिंह की, जो पहले जबलपुर में एसपी के पद पर पदस्थ थे, अब उनकी पोस्टिंग पुलिस हेड क्वाटर भोपाल में हो गई है.
तीसरी बार होम क्वारंटाइन हुए अमित सिंह
आईपीएस अमित सिंह पहली बार तब होम क्वारंटाइन हुए थे, जब उनके साथ काम करने वाले आईपीएस अधिकारी रोहित काशवानी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि दूसरी बार उनके नाई और धोबी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसकी वजह से उन्हें होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया था. इस बार उनके ड्राइवर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई है, अमित सिंह को एक बार फिर होम क्वारंटाइन होना पड़ा है.
आईपीएस अधिकारी ने एफबी पर लिखा पोस्ट
तीसरी बार होम क्वारंटाइन पर जाने पर आईपीएस अधिकारी अमित सिंह ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट डाला है. अमित सिंह ने लिखा है कि "थर्ड टाइम क्वारंटाइन". साथ ही उन्होंने लिखा है कि, कोरोना के साथ चूहे-बिल्ली की दौड़ जारी है. इस पोस्ट को लिखने पर यह तो साबित हो जाता है कि, उनका जज्बा अभी भी बरकरार है.