ETV Bharat / state

Indore News: एनसीसी कार्यालय का ADG ने किया दौरा, कैडेट और कमान्डेड से की मुलाकात - Madhya Pradesh News

मंगलवार को इंदौर के एनसीसी कार्यालय का एडीजी मेजर जनरल अजेय महाजय ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कैडेट और कमान्डेड से मुलाकात की.

Indore News
एनसीसी कार्यालय का एडीजी ने किया दौरा
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 11:07 PM IST

एडीजी मेजर जनरल अजेय महाजय

इंदौर। मंगलवार को जिले के एनसीसी कार्यालय का एडीजी मेजर जनरल अजेय महाजय ने दौरा किया. इस दौरान मेजर जनरल अजेय महाजय ने एनसीसी के बच्चों और कमान्डेड के साथ मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की. साथ में आने वाले दिनों में एनसीसी को किस तरह से काम करना है, इसको लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. बता दें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व इंदौर एनसीसी ग्रुप के दौरे पर आए. एडीजी मेजर जनरल अजेय महाजय ने इंदौर में कमान्डेड से एनसीसी कैडेट की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी ली, जहां पिछले साल आयोजित की गई एक्टिविटी के बारे में बताया जा रहा है.

एडीजी ने सभी कमान्डेड से की मुलाकातः एडीजी मेजर जनरल अजेय महाजय ने बताया कि इंदौर ग्रुप काफी अच्छा काम कर रहा है. आज हमने सभी कमान्डेड से मुलाकात की. साथ में एनसीसी की ओर से आयोजित की जाने वाली एक्टिविटी के बारे में जानकारी भी ली. एनसीसी के एडीजी ने बताया कि एनसीसी कैंप में किस तरह से एनसीसी के कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है और बच्चों को जो सुविधाएं दी जा रही है, उनको जांचा.

एनसीसी से जुड़ी खबरें....

एडीजी ने पूछा क्या खामिया: एडीजी ने कहा कि ट्रेनिग में क्या-क्या खामिया है. उनको सुधार करने के निर्देश दिए हैं. मेजर जनरल ने कहा कि इंदौर एक एजुकेशन का हब है, यहां पर कई अच्छे-अच्छे स्कूल और कॉलेज हैं. इसलिए एनसीसी के ट्रेनिग का स्टैंडर्ड काफी अच्छा है. फिलहाल एनसीसी के एडीजी ने इस दौरान कई तरह की बातों का जिक्र किया है

एडीजी मेजर जनरल अजेय महाजय

इंदौर। मंगलवार को जिले के एनसीसी कार्यालय का एडीजी मेजर जनरल अजेय महाजय ने दौरा किया. इस दौरान मेजर जनरल अजेय महाजय ने एनसीसी के बच्चों और कमान्डेड के साथ मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की. साथ में आने वाले दिनों में एनसीसी को किस तरह से काम करना है, इसको लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. बता दें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व इंदौर एनसीसी ग्रुप के दौरे पर आए. एडीजी मेजर जनरल अजेय महाजय ने इंदौर में कमान्डेड से एनसीसी कैडेट की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी ली, जहां पिछले साल आयोजित की गई एक्टिविटी के बारे में बताया जा रहा है.

एडीजी ने सभी कमान्डेड से की मुलाकातः एडीजी मेजर जनरल अजेय महाजय ने बताया कि इंदौर ग्रुप काफी अच्छा काम कर रहा है. आज हमने सभी कमान्डेड से मुलाकात की. साथ में एनसीसी की ओर से आयोजित की जाने वाली एक्टिविटी के बारे में जानकारी भी ली. एनसीसी के एडीजी ने बताया कि एनसीसी कैंप में किस तरह से एनसीसी के कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है और बच्चों को जो सुविधाएं दी जा रही है, उनको जांचा.

एनसीसी से जुड़ी खबरें....

एडीजी ने पूछा क्या खामिया: एडीजी ने कहा कि ट्रेनिग में क्या-क्या खामिया है. उनको सुधार करने के निर्देश दिए हैं. मेजर जनरल ने कहा कि इंदौर एक एजुकेशन का हब है, यहां पर कई अच्छे-अच्छे स्कूल और कॉलेज हैं. इसलिए एनसीसी के ट्रेनिग का स्टैंडर्ड काफी अच्छा है. फिलहाल एनसीसी के एडीजी ने इस दौरान कई तरह की बातों का जिक्र किया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.