जबलपुर। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं. जबलपुर में हो रही मूसलाधार बारिश से गरीबों की शामत आ गई है. चंद घंटों की बारिश के बाद कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जबलपुर के ग्वारीघाट के बादशाह हलवाई मंदिर के पास बने 4 से 5 मकान बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में मकानों में रहने वालों की गृहस्थी का सारा सामान तितर बितर हो गया. इस दौरान मकान गिरने से एक 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला मकान के मलबे में दब गई. जिसे कड़ी मशक्कत करने के बाद स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीती रात से हो रही बारिश के चलते ग्वारीघाट में करीब 25 से 30 मकानों में पानी घुस गया. बारिश के पानी से मकानों में रहने वालों की गृहस्थी पूरी तरह से तबाह हो गई. पीड़ित राम बाई के मुताबिक कल रात से हो रही बारिश से आसपास के कई घरों में पानी भर गया. जिसके बाद सुबह एक साथ चार से पांच मकान गिर गए.
गृहस्थी हुई तबाह
वहीं राज किशोर बर्मन बताते हैं कि वह मजदूरी का काम करते हैं. किसी तरह उन्होंने कच्चा मकान बनवाया था. लेकिन बीती रात बारिश ने उनका आशियाना तबाह तक दिया है. परिवार के एक सदस्य मकान गिरने के कारण उसमें दबकर रह गए जिन्हें बमुश्किल निकाला गया.
कलेक्टर ने मुआवजा देने का किया एलान
कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि निश्चित रूप से जिस तरह से रात में बारिश हुई है. उससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि वह उन स्थानों का जाकर मुआवना करें, साथ ही वहां रह रहे लोगों की मदद करें.
जिन जिन जगहों पर जलभराव की स्थिति है. कलेक्टर ने बताया कि जिनका भी बारिश में नुकसान हुआ है. उसके लिए तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे सर्वे करें जिससे की उन्हें मुआवजा दिया जा सके.