जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने उद्यान विभाग के संयुक्त संचालक आर. बी. राजोरिया को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आर. बी. राजोरिया ने एक नर्सरी संचालक का 25 लाख का बिल पास कराने के एवज में 1 लाख 25 हजार की रिश्वत की मांग की थी.
मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त सीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि जबलपुर संभाग के उद्यान विभाग के संयुक्त संचालक आर. बी. राजोरिया ने एक निजी नर्सरी संचालक से सप्लाई हुए पौधों का 25 लाख के बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.
मामले की शिकायत नर्सरी संचालक ने लोकायुक्त पुलिस में दर्ज कराई थी. जिसपर लोकायुक्त पुलिस ने आज आर. बी. राजोरिया को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए उनके घर से गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त सीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि आर. बी. राजोरिया द्वारा पास किए गए सभी बिलों की जांच की जा रही है.